सुलह विधानसभा क्षेत्र में 24 जनवरी को सरकार की ओर से मंत्री यादविंद्र गोमा होंगे मुख्य अतिथि
आवाज़ ए हिमाचल
राकेश डोगरा, पालमपुर। सुलह विधानसभा क्षेत्र में 24 जनवरी को “सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम का आयोजन उपमंडल कार्यालय धीरा में किया जा रहा है, जिसमें सुलह विधानसभा क्षेत्र में आते सभी सरकारी विभागों के अधिकारी, सभी कांग्रेस के पदाधिकारी एवं आमजन वहां पर मौजूद होंगे। इस जन जलास में माननीय मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू द्वारा हाल ही में मनोनीत किए गए आयुष एवं खेल मंत्रालय के कैबिनेट मंत्री यादवेंद्र गोमा मुख्यातिथि होंगे और लोगों की समस्याओं को सुनेंगे।
एक बयान में संजय सिंह चौहान ने कहा कि यह कार्यक्रम “सरकार का खुला दरबार” के रूप में है, जिसमें समस्याओं का निवारण करने की तुरन्त कोशिश की जाएगी। इस आम जलास में जिलाधीश कांगड़ा, पुलिस अधीक्षक, ज़िला राजस्व अधिकारी व ज़िला स्तर के लगभग सभी श्रेष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे। उन्होंने आगे कहा कि इस पहल का मुख्य उद्देश्य सरकारी कामों में पारदर्शिता लाना और व्यवस्था परिवर्तन है, ताकि जो लोग लंबित कार्यों से दुखी हैं उन्हें इस माध्यम से सुख की सांस दी जा सके।