आवाज ए हिमाचल
16 अक्टूबर।चंबा जिले के एक सरकारी स्कूल में शिक्षक पर छात्रा को मोबाइल पर अश्लील सामग्री दिखाकर छेड़छाड़ करने के आरोप लगे हैं। मामला सामने आने के बाद शिक्षा विभाग ने तत्काल जांच शुरू कर दी है। वीरवार को विभागीय टीम स्कूल पहुंची और छात्रा, शिक्षक व अभिभावकों के बयान दर्ज किए। टीम ने रिपोर्ट तैयार कर प्रारंभिक शिक्षा विभाग के कार्यालय को भेज दी है।जानकारी के अनुसार घटना 14 अक्तूबर की है। छात्रा ने यह बात अपनी मां को बताई, जिसके बाद मां ने स्कूल में हंगामा कर दिया। इस दौरान स्कूल प्रबंधन समिति के पदाधिकारी भी मौजूद थे। बताया जा रहा है कि शिक्षक ने मौके पर माफीनामा लिख दिया, लेकिन मामला तब गंभीर हुआ, जब इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर फैल गई। अब विभागीय स्तर पर पूरे मामले की जांच की जा रही है। प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक बलवीर सिंह ने कहा कि टीम की रिपोर्ट मिल गई है। तथ्यों की जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।थाना भोरंज के तहत तरक्वाड़ी में नाबालिग लड़की से बदतमीजी और गाली-गलौज करने का मामला सामने आया है। लड़की ने तीन नाबालिगों पर आरोप लगाया है। टौणी देवी की शिकायतकर्ता ने बताया कि जब वह अपने घर जा रही थी, तो तीन लोगों ने उसे घर जाने के लिए जबरदस्ती कार में बैठाया और उसके साथ गाली-गलौज किया। एसपी भगत सिंह ठाकुर ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।