सरकारी स्कूलों में भरेंगे प्रवक्ताओं के 585 पद, लोकसेवा आयोग करेगा सीधी भर्ती

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल 

शिमला। हिमाचल प्रदेश शिक्षा विभाग ने जेबीटी और टीजीटी की बैचवाइज भर्ती के साथ प्रवक्ता स्कूल न्यू की सीधी भर्ती की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। उच्च शिक्षा निदेशालय ने प्रवक्ताओं के 585 पद भरने के लिए राज्य लोकसेवा आयोग को प्रस्ताव भेज दिया है। अब आयोग की ओर से जल्द ही इस बाबत भर्ती विज्ञापन जारी किया जाएगा। हिंदी विषय में सबसे ज्यादा 117, इतिहास में 115 और राजनीति शास्त्र में 102 पद भरे जाएंगे। अंग्रेजी के 63, अर्थशास्त्र के 17, गणित के 41, फिजिक्स के 45, केमिस्ट्री के 29, बायोलॉजी के 9 और कॉमर्स के 47 पद भरे जाएंगे।

कुल 585 पदों में से 248 पद सामान्य श्रेणी, 117 पद एससी, 20 एसटी, 93 ओबीसी, 66 ईडब्ल्यूएस, 7 पद स्वतंत्रता सेनानियों के बच्चों के कोटे और 34 पद बीपीएल वर्ग से भरे जाएंगे। लोकसेवा आयोग के माध्यम से जल्द ही इन पदों को भरने के लिए विज्ञापन जारी किया जाएगा। लिखित परीक्षा के माध्यम से चयन किया जाएगा। शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने बताया कि शिक्षा विभाग ने विभिन्न श्रेणियों के शिक्षकों के पद भरने के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी है। जल्द ही सभी सरकारी स्कूलों में पर्याप्त शिक्षकों की नियुक्तियां कर दी जाएंगी।

17 और 18 नवंबर को होगी शास्त्री के 193 पदों के लिए बैचवाइज भर्ती

प्रदेश के स्कूलों में अनुबंध आधार पर शास्त्री के 193 रिक्त पदों को भरने के लिए 17 और 18 नवंबर को बैचवाइज काउंसलिंग होगी। इस भर्ती के लिए भी उम्मीदवार को अपने गृह जिला की काउंसलिंग में ही शामिल होना होगा। गृह जिला की काउंसलिंग के दौरान ही उम्मीदवार को बारह जिलों की प्राथमिकता देनी होगी। शास्त्री की बैचवाइज भर्ती के तहत हमीरपुर में 11, कांगड़ा में 52, किन्नौर में 1, कुल्लू में 9, मंडी में 59, शिमला-सिरमौर में 4-4, सोलन में 31 और ऊना में 22 पद भरे जाएंगे। इस भर्ती के लिए सामान्य वर्ग का दिसंबर 2006, ओबीसी का 2009 और एससी व एसटी वर्ग के लिए वर्ष 2009 का बैच चल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *