आवाज ए हिमाचल
26 जनवरी। उपमंडल बड़सर की करेर पंचायत के डमयाणा गांव में एक ठेकेदार से सरकारी सीमेंट के 38 बैग बरामद हुए हैं। मिली जानकारी के अनुसार बैग में सड़क किनारे एक निजी डंंगेे के निर्माण का ठेका उक्त ठेकेदार के पास था, जिसमें इस सरकारी सीमेंट का दुरूपयोग किया जा रहा था। किसी अज्ञात व्यक्ति ने पुलिस को मामले की सूचना दी। गुप्त सूचना के आधार पर भोटा पुलिस चौकी प्रभारी अजायब सिंह टीम सहित मौक़े पर आए और ठेकेदार को सरकारी सीमेंट का दुरूपयोग करते रंगे हाथों पकड़ा।
पुलिस ने ठेकेदार के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। गौरतलब है कि उक्त ठेकेदार क्षेत्र से पूर्व जिला परिषद मेंबर व एक एनजीओ का संचालक है और इससे भारी मात्रा मे अवैध सरकारी सीमेंट पकड़े जाने से क्षेत्रवासियो मे तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं।भोटा पुलिस चौकी प्रभारी अजायब सिंह का कहना है कि पुलिस ने मौक़े से 38 बैग सरकारी सीमेंट बरामद किए, जिनका उक्त ठेकेदार कोई रसीद या कागज़ नही दिखा पाया। ठेकेदार अमरजीत सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर उससे पूछताछ की जा रही है और जल्द ही सरकारी सीमेंट के दुरूपयोग के गुनहगारों का पर्दाफाश किया जाएगा।