आवाज़ ए हिमाचल
24 दिसम्बर। जिला बिलासपुर के सदर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक बंबर ठाकुर ने सरकारी डिपुओं में आ रही खाद्य सामग्री में मिट्टी और कंकरीट आने पर प्रदेश सरकार पर सवाल उठाए है उन्होंने कहा कि बिलासपुर के लोगों के द्वारा उन्हे सरकारी डिपुओं में आ रहे नमक में कंकरीट और रेत होने की शिकायत दी गई है । बंबर ने सरकार पर आरोप लगाया है कि अपने चहेतों को सरकार टेंडर दे देती है जिसके बाद ठेकेदार के द्वारा मिलावट की जाती है और इस ओर सरकार कोई ध्यान नही दे रही है । खाद्य पदार्थों में घटिया किस्म व मिलावट से लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा। जिससे लोगों में मिलावटी नमक से बीमारी होने का खतरा बन रहा है ।
जिला बिलासपुर से ही खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग का इस ओर कोई ध्यान नही है वो अपनी राजनीति चमकाने के लिए लगे हुए है। लेकिन जो सरकारी डिपुओं में राशन में मिलावट हो रही है। उस ओर सरकार और खाद्य मंत्री का कोई ध्यान नही है। जिससे साफ पता लग रहा है कि सरकार अपने चहेते लोगों को टेंडर देकर मुनाफा करवाना चाहती है। अगर सरकार इस पर जल्द कार्रवाई नही करती है तो कांग्रेस के लोग उग्र आंदोलन करेंगे ।