सरकारी कार्यालयों को डी-नोटिफाइड करने पर पच्छाद भाजपा उग्र, निकाली रोष रैली 

Spread the love

एसडीएम को राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन 


आवाज़ ए हिमाचल 

जी डी शर्मा, राजगढ़। भाजपा सरकार के कार्यकाल में पच्छाद विधानसभा क्षेत्र में  खोले गए  विभिन्न विभागो के कार्यालयों को डी-नोटिफाइड करने पर भाजपा मंडल पच्छाद ने सड़कों पर उतरना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में शनिवार को उपमंडल मुख्यालय राजगढ़ में भाजपा मंडल पच्छाद द्वारा एक रोष रैली निकाली गई और एसडीएम राजगढ़ के माध्यम से प्रदेश के राज्यपाल को एक ज्ञापन भेजा गया।

इस दौरान विधायक रीना कश्यप के नेतृत्व में पहले भाजपा कार्यकर्ताओं की एक बैठक विश्रामगृह में आयोजित की गई, उसके पश्चात कार्यकर्ता रैली निकाल कर एसडीएम कार्यालय पहुंचे और एसडीएम को राज्यपाल के नाम लिखित ज्ञापन सौंपा। उसके बाद रैली पुराने बस अड्डे तक आई। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने सरकार विरोधी नारे लगाए। कार्यकर्ताओं ने ‘सुक्खु सरकार होश में आओ’ ‘हिटलर शाही नहीं चलेगी’ ‘हमारे कार्यालय वापिस दो’ आदि नारे लगाए।

इस अवसर पर विधायक रीना कश्यप ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने जनहित में खुले कार्यालयों को बेवजह बन्द करके जनविरोधी कार्य किया है। राजगढ़ में जल शक्ति विभाग के डिवीजन, सराहां में विद्युत विभाग के डीविजन, सहायक अभियंता कार्यालय चन्दोल, सराहां में 100 बेड अस्पताल, सीएचसी गागल शिकोर व गलानाघाट आदि अनेकों कार्यालयों को खोलने की अधिसूचनाओं को रद्द करने का निर्णय करके जनता के साथ अन्याय किया है। उन्होंने सरकार से इस निर्णय पर पुनर्विचार करके इन कार्यालयों को तुरन्त खोला जाए अन्यथा लोगों को मजबूरन अदालत का दरवाजा खटखटाना पड़ेगा और उग्र प्रदर्शन किया जाएगा।

इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य सतीश ठाकुर व पूर्व मण्डल अध्यक्ष प्रताप ठाकुर ने भी विचार व्यक्त किए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *