आवाज ए हिमाचल
16 जून। सरकाघाट में शुक्रवार तड़के भारी बारिश ने तबाही मचा दी। इस बारिश को देखकर लोग डर गए और घरों से बाहर निकल आए। इस दौरान बारिश का पानी जहां कहर बनकर कई लोगों के घरों में घुस गया, वहीं लोअर बाजार सरकाघाट की अधिकतर दुकानें कीचड़ से लबालब हो गईं।
कुछ दुकानदारों ने इस तबाही का जिम्मेदार एनएच के साथ नगर परिषद को ठहराया है। उन्होंने कहा कि जब भी बारिश होती है, सड़क किनारे नालियां न होने से पानी ओवरफ्लो हो जाता है। पानी दुकानों और घरों में घुस जाता है। लोअर बाजार स्थित पंतजलि चिकित्सालय एवं स्टोर में पानी भर जाने से दो कम्प्यूटर व कीमती दवाईयां खराब हो गई हैं और लाखों का नुकसान हुआ ह। इसी तरह अन्य दुकानों को भी नुकसान पहुंचा है।