:- अग्रवंश संगठन द्वारा किया गया सम्मानित
:- अमित सिंगला सोशल वेलफेयर सोसाइटी भविष्य में अग्रवंश संगठन को पूर्ण सहयोग देगी:- सुमित सिंगला
आवाज ए हिमाचल
शांति गौतम, बद्दी। अग्रवंश संगठन के पदाधिकारियों द्वारा आयोजित एक भव्य समारोह में समाज में उत्कृष्ट कार्यों हेतु पंजाब, हरियाणा व हिमाचल प्रदेश के अग्रवाल संगठनो को सम्मानित किया गया। इनमें बी.बी.एन. के प्रसिद्ध उद्योगपति सुमित सिंगला मैनेजिंग डायरेक्टर क्योरटेक ग्रुप, जो अग्रवाल संगठन हिमाचल प्रदेश के स्टेट प्रधान भी हैं को समाज सेवा हेतु शाल व मोमेंटो देकर दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष राम निवास गोयल, जो समारोह के मुख्याथिति थे ने सम्मानित किया। इस अवसर पर अग्रवंश की राष्ट्रीय अध्यक्ष डाॅ अनीता मुकीम गोयल, मोहाली जिला कलेक्टर आशिका जैन, आईएएस, एआईजी हरियाणा कमलदीप गोयल, आईपीएस, गौ सेवा आयोग पंजाब के चेयरमैन अशोक कुमार सिंगला, सीएमडी जेबी रोलिंग मिल्स प्रा लिमिटेड जय पाल जैन, अग्रवंश के राष्ट्रीय महामंत्री डाॅ श्याम लाल, संस्था के उत्तर भारत के अध्यक्ष सुरेश गर्ग, महासचिव तरसेम गर्ग, सचिव सुनीता गर्ग, हरियाणा के अध्यक्ष राजीव, हिमाचल प्रदेश के अध्यक्ष सतीश बंसल, चण्डीगढ़ के अध्यक्ष पवन सिंगला, सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता अजय जैन भी उपस्थित रहे।इस अवसर पर अमित सिंगला वेलफेयर सोसाइटी के चेयरमैन सुमित सिंगला ने अग्गरवंश संगठन को आश्वासन दिया कि भविष्य में वह समाज की बेहतरी हेतु अग्गरवंश संगठन को पूर्ण सहयोग देंगे। समाज सेवा में अग्रिम पंक्तियों में रहने वाली संस्थाओं जिनमें अमित सिंगला वेलफेयर सोसाइटी के अतिरिक्त अग्रवाल संस्थान हिमाचल प्रदेश, अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन हरियाणा, सत्य दर्शाना चेरिटेबल ट्रस्ट पंचकूला, अग्रवाल वैश्य सभा पंचकूला व अग्गरवाल सेवा संगठन पंचकूला के पदाधिकारी भी सम्मानित किये गए। अग्रवंश संस्था ने पंजाब सरकार से अपील की कि अग्रवंश संगठन को मोहाली में अग्रवाल भवन के निर्माण हेतु उचित भूमि अलाट की जाये ताकि समाज के युवाओं को तकनीकी शिक्षा और यू.पी.एस.सी. की परीक्षाओं हेतु निशुलक ट्रेनिंग दी जा सके।
इस अवसर पर पंजाब के अध्यक्ष हेमराज व लुधियाना नगर निगम की पार्षद राशि भी मौजूद थीं। अग्रवाल समाज की महिलाओं ने इस अवसर पर बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और पंजाब व हरियाणा के लोकगीतों पर रंगारंग नृत्य भी पेश किये जिन्हें अग्गरवंश संगठन द्वारा सम्मानित किया गया।