बोले- राजनीति नहीं समाज सेवा से जुड़ा रहूंगा
आवाज़ ए हिमाचल
अमित पराशर
परवाणू, 21 जुलाई। सोलन ज़िला के परवाणू निवासी तरुण गर्ग समाज सेवा में एक अलग पहचान बना चुके हैं। गरीब व जरूरतमंद लोगों को आर्थिक रूप से मदद देने की बात हो या समय-समय पर रक्तदान शिविर व अन्य प्रकार की सहायता प्रदान करने की बात, तरुण गर्ग हमेशा आगे रहते हैं।
कोरोना काल में जब लोग घर में कैद और भयभीत थे तो उस समय परवाणू के तरुण गर्ग घर से निकलकर लोगों की मदद में जुटे हुए थे। उन्होंने न केवल लोगों के घर तक राशन पहुंचाया, बल्कि दवाइयां, मास्क, सैनिटाइजर व मेडिकल का सामान भी लोगों को निशुल्क बांटा। यूं तो वह तीन साल से समाजसेवा के क्षेत्र में जुड़े हैं, लेकिन वास्तव में कोरोना काल में समाजसेवा की भावना और अधिक बढ़ी।
यहां बता दें कि तरुण गर्ग मूलतः परवाणू के रहने वाले हैं तथा एक अच्छे व्यापारी है।
“आवाज ए हिमाचल” के साथ विशेष बातचीत में उन्होंने बताया कि पहले वे अपने दोस्तों के साथ मिलकर लोगों की मदद करते थे, लेकिन कुछ साल से वे गोल्डन लायंस क्लब से जुड़कर लोगों की सेवा कर रहे हैं। उनकी संस्था की ओर से रक्तदान, पौधारोपण, मेडिकल कैंप संग जरूरतमंद लोगों की आर्थिक तौर पर भी मदद की जाती है।
तरुण गर्ग ने बताया कि कोरोना काल में उन्होंने दोस्तों के साथ मिलकर लगातार लोगों की मदद की। लोगों की मदद करके उन्हें सुख की अनुभूति होती है। परवाणू में विकास को लेकर उन्होंने कहा कि जबसे केंद्र सरकार द्वारा हर चीज पर जीएसटी लगाई गई है, तभी ये उद्योग यहां से पलायन कर रहे हैं। अब अधिकतर कारखाने हरियाणा या पंजाब शिफ्ट हो गए हैं, जिस कारण उनका क्षेत्र लगातार पिछड़ रहा है। यहां के नेताओं को इसे लेकर विचार करना चाहिए।
संभावित राजनीति के क्षेत्र में आने को लेकर उन्होंने कहा कि भविष्य का किसी को कोई पता नहीं होता है। फिलहाल वे राजनीति की बजाय समाज सेवा के क्षेत्र से जुड़कर लोगों की मदद करते रहेंगे।