आवाज़ ए हिमाचल
शांति गौतम बीबीएन
22 दिसंबर। नव वर्ष के आगमन पर अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन 25 दिसंबर को अग्रवाल भवन सेक्टर 16 पंचकूला में दिव्यांग बालक उल्लास व महिला संस्कृति दिवस का आयोजन करने जा रही है। अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन विश्व भर के अग्रवाल समाज को एक मंच पर ला रही है भले वह विश्व के किसी हिस्से में हों। इस समारोह में सम्मानित अतिथि सुमित सिंगला मैनेजिंग डायरेक्टर क्योरटेक ग्रुप होंगे जबकि सुशिल गुप्ता राज्यसभा सदस्य मुख्य अतिथि होंगे। अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन द्वारा इस प्रकार के समारोह का आयोजन कर एक संदेश देना चाहती है कि समाज के दिव्यांग भी समाज का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं। जिन्हें भगवान की और से एक अलग ही गुण मिला होता है।
जिसे सामने लाने की जरूरत है। इस प्रकार के संस्कृति समारोह का आयोजन दिव्यांग बालकों व महिला वर्ग में उत्सुकता और प्रेरणा देगी। क्योरटेक ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर श्समित सिंगला ने कहा कि अमित सिंगला सोशल वेलफेयर सोसाइटी; अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन, पंचकूला का समाज के विकास हेतु संगठन का साथ देगी। उन्होंने हिमाचल प्रदेश के अग्रवाल समाज को आगे आकर समाज की सेवा में हिस्सा लेने की अपील की। संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारियों सुरेश अग्रवाल व विनोद गोयल ने बुधवार को समाज सेवा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर सुमित सिंगला को सिरोपा देकर सम्मानित किया।