समस्याओं को लेकर CM से मिले लंजवासी:CHC के लिए जमीन तलाशने पहुंचे BMO व अधिकारी

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

प्रतिनिधि,लंज(कांगड़ा)

13 अप्रैल।लंज क्षेत्र के पंचायत प्रतिनिधियों व लोगों द्वारा संघर्ष का बिगुल फूंकते ही सरकार हरकत में आ गई है।मंगलवार को चंगर संघर्ष समिति के प्रधान के नेतृत्व में पंचायत प्रधानों व वीडीसी सदस्य सहित दस लोगों का एक प्रतिनिधिमंडल धर्मशाला में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मिला।इस दौरान उन्होंने क्षेत्र की समस्याओं को मुख्यमंत्री के समक्ष रखा।


बीएमओ तियारा संजीव भारद्वाज ने अपनी टीम के साथ सीएचसी लंज के भवन निर्माण के लिए जमीन का जायजा लिया।इस दौरान वन विभाग लपियाणा के रेंज आधिकारी अरविंद कुमार व राजस्व विभाग के अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे।मौके पर मौजूद चंगर संघर्ष समिति के प्रधान जनम सिंह गुलेरिया के नेतृत्व में 50 से ज्यादा लोगों का शिष्टमंडल मौके पर मौजूद अधिकारियों से मिला तथा पिछले आठ सालों से लंज सीएचसी के नाम पर लोगों को गुमराह करने का आरोप लगाया।जनम सिंह गुलेरिया ने कहा कि सरकार चाहे तो इस काम को 10 दिन में कर सकती है, लेकिन पूर्व सरकार की घोषणा को नजर अंदाज किया जा रहा है,जोकि गलत बात है।इस दौरान लोगों ने स्वास्थ्य विभाग की बाजार में स्थित जमीन पर विभागीय रिहाइश बनाने की बात रखी,जिस पर वीएमओ ने इस मामले को एसडीएम कांगड़ा के समक्ष रखने व विभाग का कब्जा होते ही चारदीवारी लगाने का आश्वाशन दिया।


बेहतर स्वास्थ्य सुविधा के लिए जगह-जगह भटक रहे चंगर के हज़रों लोग

लोगों का कहना है कि आ़ठ सालों से वे लंज सीएचसी के लिए लड़ रहे है, तांकि चंगर की दो दर्जन पंचायतों के हजारों लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सके। उन्होने कहा कि उपरी क्षेत्र जो पहले से ही सभी सुविधाओं से सम्पन्न हैं,वहां पर एक महीने में सीएचसी की घोषणा होती है और एक माह में ही अस्पताल को पूरा स्टाफ मुहैया भी करवा दिया गया, जिससे साफ है कि जहां दलवल है वहीं के काम सरकार कर रही और चंगर के लोगों को गुमराह किया जा रहा है।जनम सिंह गुलेरिया ने साफ तौर पर कहा कि चंगर संघर्ष समिति 16 अप्रैल को एक दिन का धरना सीएचसी लंज में देगी,अगर सरकार फिर भी कोई सुनवाई नहीं करती है तो 15 दिन बाद यहां की जनता पूर्ण रूप से धरने पर बैठ जाएगी।

ये रहे मौजूद

इस मौके पर लंज खास पंचायत प्रधान आशा देवी,अपर लंज प्रधान रेखा देवी,डडोली पंचायत प्रधान राज कुमार, वीडीसी सदस्य प्रीतम सिंह,उप प्रधान लंज खास हंसराज, उप प्रधान डडोली शिवचरण,व्यापार मंडल प्रधान नसीव राणा,पूर्व प्रधान लंज खास रमेश, दशहरा व रामलीला कमेटी प्रधान विनोद चौधरी,पूर्व सैनिक लीग लंज के प्रधान केप्टन कपूर सिंह ,कुलवीर चौधरी,सुखदेव मेहरा हरिश मेहरा,सभी वार्ड मेंवर ब बहुत से लोग उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *