आवाज़ ए हिमाचल
शिमला। प्रदेश के समर स्कूलों में अब सर्दियों की छुट्टियों में इस बार बदलाव किया गया है। इस बार समर स्कूलों में अब तीन जनवरी के बजाय 11 जनवरी से 16 जनवरी तक अवकाश रहेगा। वहीं विंटर स्कूलों में पहली जनवरी से छुट्टियां होंगी और 15 फरवरी को स्कूल खुलेंगे। दरअसल समर स्कूलों में शिक्षक संगठन छुटिटयों में बदलाव की मांग कर रहे थे, जिसके बाद यह फैसला लिया गया है।
हर साल समर स्कूलों में तीन जनवरी से सर्दियों की छुट्टियां होती थीं, लेकिन इस बार इसमें बदलाव किया गया है। प्रदेश के 5322 से अधिक विंटर वैकेशन स्कूलों में 31 दिसंबर को स्कूल शिक्षा संवाद का आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर विद्यार्थियोंं के परीक्षा परिणाम भी घोषित किए जाएंगे। स्कूलों में जनसहभागिता से शिक्षा का वातावरण बेहतर हो, इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए इस दिन आम सभा का भी आयोजन करने के निर्देश दिए गए हैं।
समग्र शिक्षा की ओर से स्कूल प्रशासन को ये निर्देश दिए गए हैं। विद्यार्थियों के रिपोर्ट कार्ड को अभिभावकों के साथ साझा किया जाएगा। शिक्षा संवाद के दौरान पहली से आठवीं कक्षा के विद्यार्थियों के रिपोर्ट कार्ड जारी किए जाएंगे। माता-पिता को बच्चों की उपलब्धियोंं से अवगत करवाया जाएगा। अगले सत्र के लिए शिक्षा की गुणवत्ता में और अधिक सुधार के लिए माता-पिता से अध्ययन के तरीकों में सुधार के लिए सुझाव भी मांगे जाएंगे। विभाग ने लोहड़ी के दौरान ये छुट्टियां करने का फैसला लिया है। शिक्षक संगठन के पदाधिकारियों का कहना है कि विभाग ने अपने स्तर पर यह फैसला लिया है। इसमें शिक्षक संगठनों की राय ली गई है।