आवाज ए हिमाचल
प्रतिनिधि/धर्मशाला। समग्र शिक्षा हिमाचल प्रदेश के तत्त्वधान में वोकेशनल शिक्षा के अतर्गत आ ई टी एस सेक्टर के राज्य स्तरीय व्यवसायिक प्रशिक्षकों का पांच दिवसीय प्रशिक्षण मनेड में सम्पन्न हुआ। इस प्रशिक्षण का समापन डाइट कांगडा के प्रचार्य एवम जिला परियोजना अधिकारी विनोद चौधरी द्वारा किया गया। ज़िला प्रशिक्षण समनव्यक डाo जोगिंद्र सिंह ने बताया कि प्रथम बैच मे जिला चम्बा, सोलन व शिमला के 93 वोकेशनल ट्रेनर्स ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। प्रशिक्षण कार्यशाला मे डिजिटल शिक्षा तथा कंप्यूटर शिक्षा की विभिन्न विधाओं पर मास्टर ट्रेनर्स अजय आचार्य, मंजु धीमान, अनुभाग अधिकारी(वित) समग्र शिक्षा डाइट कांगडा संजीव कपूर, डा पवन ठाकुर्, निशा कटोच, विनीत सेठी, राधेशाम, आशीष जम्वाल, गौरव मेहता, विशु, प्रवीन मेकटा, डॉ सुरेश ठाकुर आदि ने अपनी प्रस्तुति सांझा की। अन्तिम दिन ज़िला समनव्यक डाo जोगिन्द्र सिंह ने Aptitude Teaching के विभिन्न चरणों पर प्रकाश डाला।
उन्होंने बताया कि दूसरे बैच का प्रशिक्षण वंडर वर्ल्ड रिज़ॉर्ट मे ही 24 जुलाई को शुरु होगी जिसमें लगभग 120 वोकेशनल ट्रेनर्स भाग लेंगें। इस अवसर पर वोकेशनल शिक्षा प्रोवाइडर ऐसेक्ट कंपनी के स्टेट को- ऑर्डिनेटर आशीष सोहर व सेंटम स्टेट को- ऑर्डिनेटर रोहित चौहान भी उपस्थित रहे।