सबसे बड़े जिला परिषद की अध्‍यक्ष व उपाध्‍यक्ष कुर्सी पर फैसला आज

Spread the love

आवाज ए हिमाचल 

01 फरवरी। जिला परिषद अध्यक्ष व उपाध्यक्ष की कुर्सी पर ताजपोशी आज होगी। पिछले कुछ दिनों से चली आ रही उठापठक व गठजोड़ की राजनीति को विराम लगेगा। दूसरी बैठक में 27 सदस्यों की उपस्थिति से कोरम पूरा हो जाएगा। ऐसे में पहली बैठक में भाजपा 54 में से 33 सदस्‍यों को अपने साथ बैठाकर स्थिति को स्पष्ट कर चुकी है। भाजपा के लिए अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद पर अपने समर्थकों की ताजपोशी महज एक औपचारिकता ही होगी। लेकिन जब तक सदन में इन दोनों ही पदों की औपचारिक घोषणा व चुनाव न हो जाए तब तक अंतिम रूप से यह नहीं कहा जा सकता कि कौन इस कुर्सी पर काबिज होगा।हालांकि अब तक चार बार भाजपा इन पदों पर अपने सिपहसिलार बैठा चुकी है। अब पांचवीं बार भी भाजपा का सपना पूरा होता दिख रहा है। सुबह 11 बजे जिला परिषद हाल में अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद के लिए चुनाव प्रक्रिया जिला निर्वाचन अधिकारी व जिलाधीश राकेश कुमार प्रजापति की मौजूदगी में शुरू होगी।

इससे पहले शनिवार को हुई बैठक में भाजपा अपने 33 सदस्यों के साथ सदन में पहुंच गई थी पर कांग्रेस ने बैठक से किनारा ही किया था। उस वक्त कोरम के लिए 36 का आंकड़ा जरूरी था। जबकि आज होने वाली बैठक में कोरम पूरा होने के लिए महज 27 सदस्य जरूरी हैं, जिसके लिए भाजपा तैयार है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *