सफेद हाथी बना पीडब्ल्युडी डिवीजन शाहपुर;  न स्टाफ, न ठिकाना, ठेकेदारों की पेमेंट्स भी रुकी 

Spread the love

अधिशाषी अभियंता व एक क्लर्क के सहारे पूरा कार्यालय

आवाज ए हिमाचल

अमित पराशर, शाहपुर। शाहपुर में लोक निर्माण विभाग के मण्डल कार्यालय को खुले करीब छः माह होने लगे हैं, परन्तु अभी तक यह कार्यालय सफेद हाथी ही साबित हो रहा है। उपमंडल कार्यालय में चल रहा यह मण्डल कार्यालय
2 मई 2022 को खोला गया था जिसका शुभारम्भ स्वयं मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने किया था। कार्यालय की घोषणा के साथ ही यहां कांगड़ा मण्डल से स्टाफ डेप्यूट किया गया था। कांगड़ा से सप्ताह में तीन दिन अधिशाषी अभियंता तथा अन्य स्टाफ ने यहां पहुंच कर काम करना भी शुरू कर दिया था जिससे लोगों को एक नई उम्मीद जग उठी थी। अब इस कार्यालय को अपना एक नियमित अधिशाषी अभियन्ता तो मिल गया परन्तु बाकी स्टाफ की नियुक्ति अभी तक नहीं हो पाई है।

अब यह कार्यालय अधिशाषी अभियंता व एक क्लर्क के सहारे ही है। ऐसे में में सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि कार्यालय में काम कैसे चलेगा। स्थानीय विधायक व मंत्री ने चुनावी वर्ष में शाहपुर के लोगों को पीडब्ल्युडी डिवीजन की सौगात देकर वाहवाही तो खूब लूटी परन्तु वे इस खुशी में आज दिन तक स्टाफ मुहैय्या करवाना भूल गई जिस कारण यहां इतने बड़े कार्यालय के खुलने से लोगों को अभी तक कोई विशेष लाभ नहीं पहुंच पाया है। विभागीय कार्यों के लिए अभी भी कांगड़ा का रुख करना पड़ रहा है। विभाग में काम करने वाले ठेकेदारों की हालत यह है कि वह न घर के हैं न घाट के। स्टाफ न होने से जहां इलाके को अभी तक लाभ नहीं पहुंच पा रहा है वहीं कई औपचारिकताएं पूरी न हो पाने के कारण विभाग में काम कर चुके ठेकेदारों का भुगतान भी रुका पड़ा है। त्योहारी सीजन में पैसे न मिलने से ठेकेदार वर्ग निराशा में है।

विभाग के शाहपुर स्तिथ उपमंडल कार्यालय में भी सहायक अभियंता का पद रिक्त है। एसडीओ का तबादला हो जाने के बाद अभी तक यहां नई नियुक्ति नहीं हो पाई है। नए खुले उमण्डल कार्यालय दरीणी में भी पर्याप्त स्टाफ नहीं है। प्रदेश के विकास में अहम भूमिका निभाने वाला पीडब्ल्युडी विभाग जब खुद उधार के या विना स्टाफ पर चलने को मजबूर हो तो विकास की गति कैसी होगी, इसका अंदाजा खूब लगाया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *