आवाज़ ए हिमाचल
जीडी शर्मा ( राजगढ़ )
01 दिसंबर। हादसों के लिए मशहूर सनौरा नेरीपूल सड़क पर फिर एक पिकअप जीप हादसे का शिकार हो गई। इसमें तीन लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा। पुलिस चौकी प्रभारी फटी पटेल अमित राजटा के अनुसार यह हादसा उस समय पेश आया जब जीप नंबर एच पी 63 बी 9275 सनौरा से नेरीपूल की और जा रही थी। तभी अचानक शलेच कैंची के पास लगभग दो सौ फुट नीचे बझेतू खडड में जा गिरी। हादसा इतना भयानक था कि गिरते ही गाड़ी के परखचे उड़ गए। तथा गाडी में सवार तीनों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
इस हादसे में मृतकों की पहचान यशपाल ( 30 ) गाँव खनार ठियोग संदीप (28) गांव बलग ठियोग खजान सिह (48) कमर ऊ शिलाई के रूप में हुई है। इसमें से संदीप अपने माता पिता की इकलोती संतान था और घर में कमाने वाला वही एक व्यक्ति था। उप पुलिस अधीक्षक भीष्म ठाकुर के अनुसार पुलिस ने घटना की सूचना मिलते ही शवों को खडड से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल राजगढ़ लाया गया व पोस्टमार्टम करवा कर शव अंतिम संस्कार के लिए परिजनो को सौंप दिये हैं।
प्रशासन की ओर से तीनो मृतकों के परिजनो को दस-दस हजार रुपये की फोरी राहत प्रदान कर दी है। घटना की सूचना मिलते ही मृतकों के गृह क्षेत्र मे शोक की लहर दौड़ गई। लोगों का कहना है कि इस स्थान पर काफी हादसे हो चुके हैं और कुछ दिनो पहले ही इस स्थान पर एक कार हादसे का शिकार हो गई थी और एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई थी मगर अभी तक यहां क्रैश बेरियर नहीं लगे हैं। अगर यहां क्रेश बेरियर लगे होते तो हादसा रोका जा सकता था।