आवाज़ ए हिमाचल
मुंबई। सनी दियोल की फिल्म ‘गदर-2’ शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई। 22 साल पुरानी गदर की तरह इस फिल्म में भी उनका तारा सिंह अंदाज देखने को मिला रहा है। ‘गदर-2’ की एडवांस बुकिंग ने भी काफी सुर्खियां बटोरी थीं। इस बीच ‘गदर-2’ के पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सामने आ गया है, जिसमें सनी दियोल और अमीषा पटेल की फिल्म ने शानदार ओपनिंग की है। सनी दियोल और अमीषा पटेल ने फिल्म ने अपने पहले दिन ताबड़तोड़ कमाई की है।
इस फिल्म ने अपने पहले ही दिन 40 करोड़ का बिजनेस किया है। हालांकि यह अभी अनुमानित आंकड़ें हैं, लेकिन तमाम ट्रेड एनालिस्ट्स का मानना है कि सनी दियोल और अमीषा पटेल की ‘गदर-2’ अपने पहले वीकेंड पर अच्छी कमाई कर सकी है। थियेटरों में सनी दियोल के फैंस हैडपंप व हथौड़े लेकर फिल्म देखने पहुंचे थे। तगड़ी एडवांस बुकिंग के कारण सुबह से ही सिनेमाघरों के बाहर दर्शकों की लंबी लाइन देखने को मिलीं।