सनहोत डिऊटा के कई लोग विधायक रीना कश्यप की मौजूदगी में कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

जीडी शर्मा,राजगढ़

03 जुलाई।पच्छाद विधायक रीना कश्यप ने राजगढ़ विकास खंड की ग्राम पंचायत नेरी कोटली के सनहोत व डिऊटा गांव का दौरा किया।नैरी कोटली विधायक रीना कश्यप की गृह पंचायत भी है।यहा लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि विधायक बनने के अपने छोटे से सफर में उन्होंने पच्छाद विधानसभा क्षेत्र का चहुमुखी विकास करने का प्रयास किया है और विकास के इस सफर में कोई भेदभाव नही किया गया है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में जनहित में दर्जनों योजनाओं को क्रियान्वित किया गया और लाखों लोग उनसे लाभान्वित भी हुए है।हाल ही में मुख्यमंत्री ने महिलाओ को परिवहन निगम की बसों में सफर करने पर किराये में पचास प्रतिशत छूट का तोहफा दिया है।

इससे पहले मुख्यमंत्री ने पुरे प्रदेश की जनता को बिजली के बिलों में छूट देकर राहत पहुंचाई थी।केंद्र सरकार की आयुष्मान व प्रदेश सरकार की हिम कैयर योजनाओ से पांच लाख तक के इलाज की निशुल्क सुविधा मिली है।रीना कश्यप ने कहा कि भाजपा का नारा सबका साथ सबका विकास है और इसी नारे के तहत साढे चार वर्षो में समाज के हर वर्ग को लाभ पहुँचाने का प्रयास किया गया है ।उन्होंने कहा कि उनके कार्यो और भाजपा की नीतियों से प्रभावित होकर आज सनहोत डिऊटा गांव के सभी लोग भाजपा में शामिल हो गए। उन्होंने बताया कि सनहोत डिऊटा के लोग कांग्रेस छोड़ कर बीजेपी में शामिल,जिनमे चंबेल सिंह, अलबेल सिंह, धर्म सिंह,केदार सिंह, संतराम,तारा सिंह, यशवंत सिंह, राजेंद्र सिंह, जयसिंह, प्रवीण, संगीता ठाकुर,शीतल, राधा, सुनिता,चंपा,रामकला, उर्मिला देवी,किका देवी,एकता देवी,मीरा देवी,किरन देवी,शीतल,रीता देवी, विद्या देवी आदि शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *