आवाज़ ए हिमाचल
स्वर्ण राणा,नूरपुर
15 फरवरी।मंत्रिमंडल बैठक में नूरपुर के सदवां को उपतहसील का दर्जा देने पर स्थानीय लोगों ने लड्डू बांट खुशी जाहिर की है। साथ ही लोगों में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और वन मंत्री राकेश पठानिया का आभार प्रकट किया है। लोगों ने उपतहसील का दर्जा मिलने के बाद बाजार में लड्डू बांट कर अपनी खुशी का इजहार किया।सदवां पंचायत के वार्ड सदस्य केवल सिंह ने मुख्यमंत्री और वन मंत्री का आभार जताने के साथ मांग की है कि नूरपुर को जल्द जिला बनाया जाए।जोगिंदर वर्मा ने कहा कि यह ऐतिहासिक निर्णय है और इससे क्षेत्र में विकास भी रफ्तार पकड़ेगा।
शेखर पठानिया ने कहा कि उपतहसील बनने से यहां की 14 पंचायतों के लोगों को अब राजस्व सम्बन्धी कार्य करवाने के लिए नूरपुर के चक्कर नही काटने पड़ेंगे। उन्होंने सदवां को उपतहसील का दर्जा देने पर मुख्यमंत्री और वन मंत्री का आभार प्रकट किया है।ग्राम पंचायत प्रधान पवन कुमार ने भी उपतहसील का दर्जा देने पर वन मंत्री राकेश पठानिया और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का धन्यवाद किया है।