आवाज ए हिमाचल
16 जनवरी । सदर विकास खंड कार्यालय परिसर स्थित सरकारी आवास में भीषण आग लग गई । जिसमें लाखों का सामान जलकर राख हो गया। वहीं आग लगने का मुख्य कारण शॉर्टसर्किट बताया जा रहा है।प्राप्त जानकारी के अनुसार विकास खण्ड कार्यालय परिसर में सरकारी आवासो का मरम्मत कार्य पूरा हुआ ही था कि यह दुर्घटना पेश आ गई । इस सरकारी आवास के एक हिस्से में बीडीओ कार्यालय में कार्यरत पंचायत सेक्रेट्री मनोज कुमार का परिवार व एक हिस्से में चौकीदार सुखराम रहता था कि अचानक से आग लग गई और सभी ने भागकर अपनी जान बचाई। वहीं आग लगने के बाद इसकी सूचना अग्निशमन केंद्र को दी और फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
वहीं आवास में रह रहे मनोज कुमार व सुखराम ने पूरी घटना की जानकारी देते हुए इस अग्निकांड में घर का सारा सामान जलकर राख होने की बात कही। जिसमें उन्हें लाखों का नुकसान हुआ है। वहीं फायर ब्रिगेड बिलासपुर के इंचार्ज धनीराम ने बताया कि आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है और इस हादसे में किसी तरह का कोई भी जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है।