आवाज़ ए हिमाचल
बबलू गोस्वामी, नादौन। हिमाचल प्रदेश पदोन्नत प्रवक्ता संघ जिला हमीरपुर की बैठक नादौन में जिला अध्यक्ष अजय नंदा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक के बाद संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि बैठक में संघ से जुड़े विभिन्न विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई। उन्होंने बोर्ड द्वारा परीक्षा पेटर्न एवं सिलेबस जारी न करने पर बोर्ड की कार्य प्रणाली पर नाराजगी जाहिर करते हुए सत्र 2023-24 के लिए परीक्षा पेटर्न और सिलेबस शीघ्र घोषित करने की मांग की।
उन्होंने कहा कि अभिभावक स्कूलों में पूछ रहे हैं कि इस वर्ष परीक्षाएं वार्षिक आधार पर होंगी या टर्म प्रणाली के आधार पर, लेकिन अध्यापकों के पास कोई संतोषजनक उत्तर नहीं है। ज्ञात रहे कि पिछले सत्र में भी सीबीएसई ने परीक्षा के लिए वार्षिक प्रणाली अपनाई थी जबकि हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने टर्म प्रणाली। संघ ने बोर्ड से शीघ्र सिलेबस भी जारी करने की मांग की है।
संघ का कहना है कि NCERT ने इस वर्ष विभिन्न विषयों के सिलेबस में बदलाव किए हैं जैसे कि बारहवीं के रसायन विज्ञान में कुछ चैप्टर हटाए गए हैं। ऐसे में बोर्ड को अपना रुख स्पष्ट करना चाहिए कि क्या बोर्ड भी सिलेबस में बदलाव करने जा रहा है या नहीं। अध्यापक नए सत्र के लिए सिलेबस का मासिक विभाजन और उस के अनुसार तैयारी सत्र के शुरू में ही करते हैं। बोर्ड द्वारा स्थिति स्पष्ट न करने से बच्चों, अध्यापकों और अभिभावकों में संशय बरकरार है। संघ ने सरकार से मुख्याधापक पदों पर पदोन्नति सूची भी शीघ्र जारी करने की मांग की है, उन्होंने बताया कि संघ शीघ्र ही इन विषयों को लेकर मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री से भी मिलेगा ।