सत्यम एजुकेशन सोसायटी ने SDM शाहपुर के माध्यम से BMO को भेंट की मेडिकल किट्स

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल 

मनीष कोहली, शाहपुर

25 मई। सत्यम एजुकेशन सोसायटी के अध्यक्ष व भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य कमल शर्मा ने उपमंडल अधिकारी (नागरिक) शाहपुर के कार्यालय में SDM डॉ मुरारी लाल व खंड चकित्सा अधिकारी डॉक्टर एचपी सिंह को  250 से ज्यादा मेडिकल किट, N95 मास्क, ग्लव्स व दवाइयां भेंट की।उपरोक्त सामग्री सत्यम एजुकेशन सोसाइटी की तरफ से भेंट की गई है।इस दौरान सोसायटी के सदस्य अपूर्व ठाकुर, वीरेंद्र शर्मा भी मौजूद रहे।सोसायटी के अध्यक्ष कमल शर्मा ने कहा कि उनके कॉलेज की 60 से ज्यादा छात्राएं हॉस्टल में इस समय रह रही है,जोकि खंड विकास अधिकारी  के आदेश पर कहीं भी स्वस्थ क्षेत्र में सेवा देने के लिए तैयार बैठी हैं।सोसायटी ने इसके बाद पुलिस थाना शाहपुर के कर्मियों को भी सैनिटाइजर व मास्क वितरित किए।

कमल शर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने संगठन ही सेवा- सेवा ही संगठन का जो नारा दिया है,उसके तहत वे शाहपुर विधानसभा क्षेत्र की जनता से  पहले ही सोशल मीडिया के माध्यम से अपील कर चुके है कि कोरोना महामारी के दौरान अगर किसी भी जरूरतमंद को  किसी भी तरह की सहायता चाहिए तो वे उनके मोबाइल नंबर पर संपर्क कर सकते हैं ।

चाहे भोजन की व्यवस्था हो या स्वास्थ्य सबंधी सहायता की जरूरत हो तो वह किसी भी समय इस कार्य के लिए हाजिर रहेंगे।उन्होंने कहा कि कि पिछली बार भी  कोरोना  काल में उन्होंने राशन उपलब्ध करवाने का प्रयास किया था तथा इस बार भी अगर किसी तरह की किसी आमजन को कोई जरूरत पड़ती है तो वे उसके लिए तैयार बैठे हैं।इस मौके पर सत्यम एजुकेशनल सोसाइटी के पंचम कटोच, परमिन्द्र,मुन्शी शर्मा  ने कहा है कि सोसाइटी समाज में आई इस महामारी में जनता की किसी भी तरह की सहायता के लिए तैयार है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *