आवाज़ ए हिमाचल
भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल स्थित सतपुड़ा भवन में कल शाम लगी आग पर कड़ी मशक्कत के बाद काबू पा लिया गया है। छह मंजिला इमारत में लगी इस भीषण आग में चार मंजिलों का करीब 80 फीसदी हिस्सा जल गया है। शुरुआती जांच में आग लगने का कारण शॉट सर्किट बताया जा रहा है। हालांकि आग लगने की इस घटना में किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं है। लेकिन बताया जा रहा है कि आग लगने की इस घटना में कई सरकारी विभागों के कई दस्तावेज और करीब 12 हजार फाइलें जल गई हैं। बता दें कि इससे पहले साल 2018 में भी इस भवन में आग लग गई थी।
आग लगने की घटना के बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान ने समीक्षा बैठक बुलाई है। बैठक में मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा, प्रभुराम चौधरी, विश्वास सारंग, मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैस, पुलिस महानिदेशक सुधीर सक्सेना, अपर मुख्य सचिव गृह राजेश राजौरा समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी मो. सुलेमान और नीरज मंडलोई सहित अन्य सबंधित अधिकारी शामिल होंगे।