सडक़ों के नए प्रोजेक्ट्स को जल्द मंजूरी दी जाए, हिमाचली सांसदों की केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मांग

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल 

शिमला। केंद्रीय सूचना प्रसारण एवं खेल व युवा कार्यक्रम मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर के नेतृत्व में हिमाचल के सांसदों किशन कपूर, सुरेश कश्यप, इंदु गोस्वामी व सिकंदर कुमार व पूर्व मंत्री वीरेंद्र कंवर ने केंद्रीय सडक़ परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर नए प्रोजेक्टों के जल्द मंज़ूरी की माँग उठाई। इस दौरान अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा उनके संसदीय क्षेत्र के कुटलैहड़ विधानसभा में एनएच 503, पर 36/0 किलोमीटर से लेकर 42/0 पर बिहड़ू से लठियाणी के बीच में बनने वाले मिसिंग लिंक व गोबिंदसागर झील पर लठियाणी -मंदली ब्रिज लागत लगभग 900 करोड़ के निर्माण की मंज़ूरी, कांगड़ा में 0/0 से 15/600 रक्कड़-चपलाह-अपर भरोली-टिक्कर-शांतला रोड पर सुधार कार्यों के लिए 12.91 करोड़ की मंज़ूरी लिए अनुरोध किया। साथ ही साथ मटौर-हमीरपुर शिमला के लिए फ़ोरलेन, पठानकोट-मंडी हाईवे जिसे परौर तक फ़ोरलेन किया जा रहा है, उसे पूरा मंडी तक फ़ोरलेन करने के साथ नाहन बाइपास की माँग की। इस दौरान नितिन गडकरी ने सभी पहलुओं को पूरे ध्यान से सुना व इसके उचित क्रियान्वयन की बात कही है।

हिमाचल के विकास में नहीं आएगी कमी

अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी ने हिमाचल प्रदेश को सदैव अपना दूसरा घर माना है और हिमाचल को सौग़ातें देने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। पूर्व में भी मोदी सरकार ने कीरतपुर-नेरचौक हाईवे, परवाणू- शिमला हाईवे, धर्मशाला-मटौर-शिमला हाईवे, मुकेरियां- पठानकोट, जीरकपुर-परवाणू, तकरोली-कुल्लू , परवाणू- सोलन-शिमला जैसी परियोजनाएँ देकर हिमाचल में कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने का कार्य किया हैद्ध आगे भी प्रदेश के विकास में कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *