आवाज़ ए हिमाचल
सोनीपत, 16 फरवरी। 37 साल के पंजाबी एक्टर दीप सिद्धू की मंगलवार रात सड़क हादसे में मौत हो गई । उनकी स्कॉर्पियो का एक्सिडेंट खरखौदा सोनीपत के पास करनाल टोल प्लाजा के पास हुआ। उनकी स्कॉर्पियो कार एक ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि गाड़ी के आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
दीप सिद्धू की असमय मौत की खबर सुनते ही उनके प्रशंसकों में शोक की लहर दौड़ गई है। पुलिस इस मामले में साजिश के एंगल से भी जांच कर रही है। सोनीपत एसपी राहुल शर्मा ने बताया कि पुलिस इस मामले में दोबारा से सीन ऑफ एक्सीडेंट का क्रिएट करेगी। जिस ट्रक से एक्टर का वाहन टकराया उसके मालिक व अज्ञात ड्राइवर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
यह हादसा उस समय हुआ जब दीप सिद्धू अपनी मंगेतर रीना राय के साथ स्कॉर्पियो से दिल्ली से पंजाब जा रहे थे। रीना राय को अस्पताल में भर्ती कराया गया और वो खतरे से बाहर हैं। दीप सिद्धू हादसे के समय खुद ही अपनी गाड़ी चला रहे थे।
दीप सिद्धू उस समय चर्चा में आए थे जब पिछले साल कृषि कानूनों के विरोध में आंदोलनकारी किसानों ने गणतंत्र दिवस पर ट्रैक्टर परेड निकाली। उसी दौरान कुछ लोगों ने लाल किले पर चढ़कर धार्मिक झंडा लगा दिया था। इस मामले में दीप सिद्धू पर आरोप लगा था कि उन्होंने आंदोलनकारियों को उकसाया था।