चंद्र कुमार बोले- पशुओं के कारण खेती करना छोड़ रहे किसान
आवाज़ ए हिमाचल
कांगडा। कृषि एवं पशुपालन मंत्री चंद्र कुमार ने कहा आज लावारिस छोड़े गए पशु लोगों को परेशानी बन हुए है, जो लोगों ने अपने लिए खुद खड़ी की है। खेतों में ये पशु फसलें उजाड़ते हैं और सड़कों पर इनके कारण हादसे होते हैं। उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ी तो आने वाले समय में पशुओं की गणना कर उनकी टांग में टैग लगा कर उनके मालिक का नाम, गांव व क्षेत्र की जानकारी अंकित की जाएगी ताकि लोग अपने पशुओं को आवारा ना छोड़ सके वहीं पशु छोड़ने पर जुर्माना राशि को 5000 से अधिक करने के आदेश भी जारी किए गए है।
चंद्र कुमार ने कहा कि अधिकारियों, डॉक्टर व साइंटिस्ट से मिल कर एक बैठक की गई है और आवारा पशुओं की समस्या का समाधान करने को लेकर व योजना बनाने को लेकर जल्द बात कही गई है। उन्होंने कुमार ने कहा कि कांगड़ा जिला इतना बड़ा जिला है यहां पर सिंचाई की सुविधा उपलब्ध है फिर भी लोग खेतीबाड़ी छोड़ कर नौकरी की तलाश में बाहर जा रहे है और खेत खाली पड़े है। कई लोगों मानना है कि जंगली जानवर व आवारा पशु खेतों को उजाड़ रहे हैं, जिसकी वजह से आज खेती करना मुश्किल हो गया है। इसलिए सड़कों पर घुम रहे पशुओं की समस्या का समाधान करने के लिए सरकार प्रयास कर रही है।
कैबिनेट में कांगड़ा से केवल एक मंत्री बनाए जाने पर चंद्र कुमार ने कहा कि पहले विस्तार में उन्हें जिमेदारी दी गई है अगले विस्तार में कांगड़ा का पूरा ख्याल रखा जाना तय है। मंत्री बनने के बाद पहले बार अपने गृह जिला आ रहे चंद्र कुमार ने आज मां ज्वालामुखी व मां बज्रेश्वरी मंदिर में शीश नवाया।