सख्त हुआ प्रारंभिक शिक्षा विभाग: 2 जगह ज्वाइन किया तो बर्खास्त होंगे ड्राइंग मास्टर

Spread the love

 

आवाज़ ए हिमचाल 

हमीरपुर, 26 अप्रैल। प्रारंभिक शिक्षा विभाग में ड्राइंग मास्टरों की बैचवाइज भर्ती मामले में विभाग ने इस बार सख्त दिशा-निर्देश जारी किए हैं। नए निर्देशों के मुताबिक अब अगर किसी अभ्यर्थी ने एक से अधिक स्कूलों में ज्वाइन किया तो उसका नियुक्ति पत्र रद्द करने के साथ उसे बर्खास्त कर दिया जाएगा। साथ ही विभाग ने स्पष्ट किया है कि नई नियुक्ति में ज्वाइनिंग के बाद किसी भी सूरत में संबंधित अभ्यर्थी का स्टेशन नहीं बदला जाएगा।

इसके अलावा पहली बार ज्वाइनिंग पीरियड भी 15 से बढ़ाकर 25 दिन किया गया है। पूर्व में नियुक्ति पत्र जारी होने के 15 दिनों के भीतर ज्वाइन करना पड़ता था। लेकिन अब 25 दिन का समय मिलेगा। ऐसा इसलिए किया गया है क्योंकि पूर्व में ड्राइंग मास्टर की भर्ती जिला कैडर के अंतर्गत होती थी। लेकिन इस बार प्रदेश कैडर के तहत यह भर्ती हो रही है। दूरदराज के क्षेत्रों में स्थित स्कूलों में पहुंचने के लिए अधिक समय चाहिए होता है।

शिक्षा विभाग में ड्राइंग मास्टर के 800 से अधिक पदों पर भर्ती हो रही है। प्रदेश सरकार ने शिक्षा विभाग को 29 अप्रैल से पूर्व बैचवाइज भर्ती की प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश दिए हैं। उल्लेखनीय है कि बीते वर्ष नवंबर माह में ड्राइंग मास्टरों की बैचवाइज भर्ती के लिए दस्तावेजों की मूल्यांकन प्रक्रिया अमल में लाई गई थी। लेकिन चयनित अभ्यर्थियों की सूची जारी नहीं हो पाई थी। अब इसी माह यह प्रक्रिया पूरी होगी।

जिला से प्रदेश कैडर बनने से ड्राइंग मास्टर के पद के लिए एक अभ्यर्थी किसी भी जिला उपनिदेशक कार्यालय में होने वाली मूल्यांकन प्रक्रिया में भाग ले सकता है। कई अभ्यर्थियों ने चार से पांच जिलों में इंटरव्यू दिए हैं। ऐसा देखा गया है कि अगर किसी निचले क्षेत्र के अभ्यर्थी की ऊपरी हिमाचल के स्कूल में नियुक्ति होती है। लेकिन कुछ दिनों के बाद गृह जिला या नजदीक के जिला में भी बैचवाइज भर्ती में भी उसे नियुक्ति पत्र मिल जाता है तो उसकी दूरदराज के क्षेत्र के स्कूल में नौकरी छोड़कर नजदीकी स्कूल में ज्वाइन करने की संभावना रहती है।

इससे शिक्षा विभाग को बार-बार दस्तावेजों को तैयार करने में परेशानी आती है। वहीं अन्य अभ्यर्थियों को भी इससे खासी परेशाती होती है। इससे बचने के लिए विभाग ने अभ्यर्थी से शपथ पत्र लेने के लिए कहा है, जिससे एक से अधिक स्कूलों में ज्वाइनिंग पर संबंधित अभ्यर्थी के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जा सके।

प्रदेश सरकार ने शिक्षा विभाग को इस माह 29 अप्रैल से पूर्व ड्राइंग मास्टर की बैचवाइज भर्ती की प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश दिए हैं। कोई भी अभ्यर्थी एक से अधिक स्टेशन पर ज्वाइन नहीं कर पाएगा। बाद में पता चलने पर संबंधित ड्राइंग मास्टर को बर्खास्त किया जाएगा। – संजय ठाकुर, उपनिदेशक, प्रारंभिक शिक्षा विभाग हमीरपुर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *