संस्कृत क्विज महाप्रतियोगिता के टॉप 50 में खण्ड नादौन के 18 छात्र-छात्राएं

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल 

बबलू गोस्वामी, नादौन। अकेले कन्या विद्यालय नादौन की 8 छात्राओं ने हासिल की ये विशेष उपलब्धि, इसके अतिरिक्त जलाड़ी, कोटला-कल्लर, पन्याली, बाल नादौन व धनेटा के बच्चों ने लहराया अपना परचम।

हिमाचल प्रदेश राजकीय संस्कृत शिक्षक परिषद् की ओर से संस्कृत सप्ताह के अंतर्गत 2 सितम्बर, 2023 को हिमाचल प्रदेश के विद्यालयीय छात्रों के लिए संस्कृत-संस्कृति प्रश्नोत्तरी महाप्रतियोगिता का आयोजन किया गया था, जिसका परिणाम 21 सितंबर ऋषि पंचमी के अवसर पर घोषित किया गया। इसमें कक्षा छठी से दसवीं तक के टॉप 10 छात्रों का चयन अग्रिम चरण के लिए हुआ है। विशेष यह है कि टॉप 50 विद्यार्थियों में से 18 विद्यार्थी खण्ड नादौन के ही हैं, जिसमें राजकीय कन्या वरिष्ठ विद्यालय नादौन के 8, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक जलाड़ी के 2, राजकीय उच्च विद्यालय कोटला कल्लर के 3, उच्च विद्यालय पन्याली के 3, कन्या धनेटा व बाल नादौन का 1-1 छात्र विजेता रहे। इन सभी विद्यालयों के शिक्षकों ने बच्चों व उनके अभिभावकों को शुभकामनाएं दी तथा आगे भी अपना उत्तम प्रदर्शन करने की प्रेरणा दी। ज्ञात रहे कि अग्रिम चरण में इन बच्चों की फिर से प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित होगी, जिसमें प्रथम तीन स्थानों पर रहने वाले छात्रों को हिमाचल राजकीय संस्कृत शिक्षक परिषद् की ओर से पुरस्कृत किया जाएगा।

कन्या विद्यालय नादौन की आठ छात्राओं ने मारी बाजी 

इस संस्कृत क्विज महाप्रतियोगिता में टॉप 50 में से आठ छात्राएं कन्या विद्यालय की ही चयनित हुई जिसके लिए प्रधानाचार्या मंजू रानी सहित समस्त अध्यापकों और अभिभावकों ने संस्कृत अध्यापक नरेश मलोटिया सहित आठ छात्राओं को शुभकामनाएं प्रदान की। इस अवसर पर संस्कृत अध्यापक नरेश मलोटिया ने बताया कि इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में कक्षा सातवीं की ईनाक्षी व रूहानी, आठवीं की सिमरन, नवमी की विवेका, शगुन धीमान व अनुष्का तथा दसवीं की तन्वी ठाकुर व रिद्धिमा शर्मा चयनित हुई हैं। यह सभी होनहार छात्राएं अग्रिम चरण में उत्तम प्रदर्शन करके प्रदेश घर में विद्यालय का नाम गौरवान्वित करेंगी।

विदित रहे कि इससे पूर्व भी विद्यालय की छात्राओं ने संस्कृत प्रतियोगिताओं में जिलास्तर पर 4 में से 3 प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान हासिल करके अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया था। संस्कृत अध्यापक नरेश मलोटिया की अगुवाई में छात्राएं लगातार अपना श्रेष्ठतम प्रदर्शन कर रही हैं तथा नए नए मुकाम हासिल कर रही हैं। वहीं दूसरी तरफ राजकीय उच्च विद्यालय कोटाकल्लर में संस्कृत-अध्यापक डॉ अमित शर्मा के आने से बच्चे लगातार उत्तम प्रदर्शन कर रहे हैं, जिसके लिए वहां के मुख्याध्यापिका अंजुला शर्मा ने उन्हें बधाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *