: मण्डी के संस्कृति सदन मण्डी में सम्पन्न हुई जिला स्तरीय संस्कृत प्रतियोगिताएं जिला के लगभग 200 छात्रों ने लिया भाग
: वरिष्ठ-पुलिसाधीक्षक सौम्या साम्बशिवन ने पुरस्कृत किए विजेता प्रतिभागी
आवाज़ ए हिमाचल
अभिषेक मिश्रा, बिलासपुर। हिमाचल संस्कृत अकादमी हिमाचल सरकार और जिला भाषा एवं संस्कृति विभाग के सहयोग से समय-समय पर संस्कृत भाषा के प्रचार-प्रसार में कार्यक्रम किए जाते हैं, ताकि संस्कृत भाषा को जन- जन तक पहुंचाया जा सके। इसके साथ ही छात्रों में उत्तम संस्कारों तथा संस्कृत के प्रति प्रेम बनाए रखने के लिए भी जिला व राज्य स्तर पर प्रतियोगिताएं की जाती हैं। इसी क्रम में हिमाचल संस्कृत अकादमी हिमाचल प्रदेश सरकार उच्चतर शिक्षा निदेशालय परिसर शिमला द्वारा जिला स्तरीय संस्कृत प्रतियोगिताओं के क्रम में मण्डी जिला की प्रतियोगिताएं संस्कृति-सदन भाषा एवं संस्कृतिविभाग कांगणीधार मण्डी में सम्पन्न हुई। जिसमें जिला मण्डी के 43 विद्यालयों के लगभग 200 छात्रों ने भाग लिया। छात्रों की चार प्रतियोगिताएं संस्कृत गीतिका गायन, श्लोकोच्चारण, मन्त्रोच्चारण एवं संस्कृत भाषण प्रतियोगिताएं दो वर्गों में कनिष्ठ (कक्षा 6 से 8) एवं वरिष्ठ (कक्षा 9 से 12) वर्ग में हुई। समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्यातिथि के रूप मण्डी जिला की वरिष्ठ पुलिसाधीक्षक सौम्या साम्बशिवन विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया तथा उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा अमरनाथ राणा जी ने अध्यक्षता की। मुख्यातिथि सौम्या साम्बसिवन ने अपने सम्बोधन में कहा कि संस्कृत भारतीय जीवन-पद्धति का मूलाधार है और अपने मूल से जुड़ कर ही व्यक्ति सुरक्षित एवं स्वस्थ रहता है। वर्तमान समय में गिरते हुए नैतिक आचरण को देखते हुए आज संस्कृत को आधुनिक रूप प्रस्तुत करने की आवश्यकता है। क्योंकि संस्कृत के बिना यह संभव नहीं है। हिमाचल संस्कृत अकादमी एवं भाषा एवं संस्कृतिविभाग के द्वारा छात्रों में संस्कारों के उन्नयन हेतु यह प्रतियोगिताएं सेतु का कार्य करेंगी। इस अवसर पर हिमाचल संस्कृत अकादमी के सचिव डॉ केशवान्द कौशल ने मुख्यातिथि का अभिनन्दन किया तथा अकादमी की गतिविधियों पर प्रकाश डाला। संस्कृत भाषण प्रतियोगिता के वरिष्ठ वर्ग में राजकीय उच्च पाठशाला बिजन-ढलवान की समीक्षा ने प्रथम, राजकीय-वरिष्ठ-माध्यमिक-विद्यालय धर्मपुर की अंजलि ने द्वितीय, कन्या विद्यालय जोगिन्दरनगर की रिद्धि वर्मा ने तृतीय तथा माउन्ट मौर्य स्कूल जोगिन्दरनगर की जाह्नवी अवस्थी ने चतुर्थ स्थान प्राप्त किया, कनिष्ठ वर्ग में वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भराड़ी सिराज की किंजल ठाकुर प्रथम, वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय स्यांज (चच्योट) की चारु शर्मा द्वितीय, वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सिध्याणी की राधिका तृतीय तथा माध्यमिक विद्यालय बोचिंग की पलक चतुर्थ स्थान पर रही। श्लोकोच्चारणम् प्रतियोगिता वरिष्ठ वर्ग में वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय माहुंनाग की रूपाली ने प्रथम, वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भराड़ी की दामिनी द्वितीय, वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सरकाघाट की कृतिका शर्मा तृतीय, उच्च विद्यालय बिजन-ढलवान की वर्षा चतुर्थ स्थान पर रही। कनिष्ठ वर्ग में वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भराड़ी की ओनिता ठाकुर प्रथम, एसवीएम रखोटा के शिवांश ठाकुर द्वितीय, माध्यमिक विद्यालय नालनी के आयुष तृतीय एवं उच्च पाठशाला बिजन-ढलवान की गुंजन ने चतुर्थ स्थान प्राप्त किया।
मन्त्रोच्चारणम् प्रतियोगिता के वरिष्ठ वर्ग में वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय शंकर देहरा के भूपेश प्रथम, माहुंनाग की निवेदिता द्वितीय, बिजन-ढलवान की वर्षा तृतीय व वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेरला खाबो के मृदुल शर्मा ने चतुर्थ स्थान पर रहे। कनिष्ठ वर्ग में उच्च पाठशाला बिजन-ढलवान की मुस्कान ने प्रथम, माउंट मौर्य स्कूल जोगिन्दरनगर के दिग्गज शौर्य ने द्वितीय, माध्यमिक विद्यालय बोचिंग की राधिका ने तृतीय, वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला शारटी की विधि ठाकुर ने चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। संस्कृत गीतिका गायन के वरिष्ठ वर्ग में वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धर्मपुर के आदित्य ने प्रथम, वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय माहुंनाग की निवेदिता ने द्वितीय, वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भराड़ी की तनुजा ने तृतीय तथा वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सरकाघाट की कृतिका शर्मा ने चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। कनिष्ठ वर्ग में राजकीत आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जोगिन्दरनगर की हर्षिता प्रथम, उच्च पाठशाला बिजन-ढलवान की मुस्कान द्वितीय, वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भराड़ी की ओनिता ठाकुर तृतीय तथा बोचिंग की राधिका तृतीय स्थान पर रही।