आवाज़ ए हिमाचल
18 अक्तूबर। सोमवार को देशव्यापी रेल रोको आंदोलन संयुक्त किसान मोर्चा ने शुरू कर दिया है । इस दौरान देश के विभिन्न हिस्सों में किसान मोर्चा से जुड़े लोग रेल ट्रैक पर धरने पर बैठ गए, जिससे रेल यातायात बाधित रहा। हरियाणा के बहादुरगढ़ में किसान रेलवे ट्रैक पर बैठे हैं, जबकि लखनऊ में किसान नेताओं को नजरबंद कर दिया गया है। रेल रोको अभियान के तहत सुरक्षा की दृष्टि से गोंडा जिले के,
मोतीगंज थाने के वरिष्ठ उपनिरीक्षक की मौजूदगी में स्टेशन पर फोर्स तैनात है, जबकि बुलंदशहर के खुर्जा जंक्शन पर किसान आंदोलन की सूचना पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। यह आंदोलन सुबह 10 से शुरू हुआ है जो शाम चार बजे तक चलेगा। दूसरी ओर मैनपुरी में रेल रोको आंदोलन को लेकर प्रशासन अलर्ट पर है।