आवाज ए हिमाचल
26 जून। संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर मंडी के सेरी चांदनी में हिमाचल किसान सभा, सीटू, महिला समिति, नौजवान सभा व एसएफआई संगठनों ने धरना-प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन मुख्यता देश में चल रहे पिछले सात महीने से किसान आंदोलन के पक्ष में किया गया। किसान लंबे समय से दिल्ली के बॉर्डर में डटे हैं अपनी मांगों को लेकर संघर्षरत हैं। तीन कृषि बिलों को वापस लेने की मांग कर रहे हैं। शनिवार को कई जगह संयुक्त किसान मोर्चा की तरफ से कृषि बचाओ, लोकतंत्र बचाओ के तहत धरने प्रदर्शन किए जा रहे हैं।