संदिग्ध हालत में नहर में मिला नालागढ़ में 20 दिनों से लापता महिला का शव 

Spread the love

 परिजनों का आरोप पंजाब के व्यक्ति के साथ फरार हुई थी महिला, आरोपी गिरफ्तार

आवाज़ ए हिमाचल 

जीडी शर्मा, नालागढ़। नालागढ़ के तहत पिछले 20 दिनों से लापता महिला का शव पंजाब के चमकौर साहिब के पास नहर में संदिग्ध हालत में बरामद हुआ है घटना की सूचना मिलते ही नालागढ़ की टीम ने मौके पर पहुंचकर महिला के शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए शिमला के आईजीएमसी अस्पताल भेज दिया है और पुलिस ने मामला दर्ज करके आगामी जांच शुरू कर दी है।

आपको बता दें कि महिला के परिजनों ने आरोप लगाया था कि पंजाब के एक व्यक्ति के साथ महिला अपने घर से अचानक गायब हो गई थी जिसको लेकर पुलिस चौकी जोघों में भी गुमशुदगी का मामला दर्ज किया गया था पिछले 20 दिनों से लगातार पुलिस में महिला के परिजन महिला को ढूंढ रहे थे लेकिन कहीं पर भी उसका कोई सुराग नहीं लग पा रहा था लापता महिला का शव पंजाब के चमकौर साहिब के पास एक नहर में संदिग्ध हालत में मिला है और पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए आईजीएमसी शिमला भेज दिया है और पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद ही असर कारणों का खुलासा हो पाएगा।

इस बारे में मीडिया से बातचीत करते हुए डीएसपी नालागढ़ मानवेंद्र ठाकुर ने कहा कि पुलिस ने महिला की के शव को पोस्टमार्टम के लिए आईजीएमसी शिमला भेजा है और पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद ही कारणों का खुलासा हो पाएगा साथ ही महिला के परिजनों ने जिस व्यक्ति के ऊपर महिला को भगाने का आरोप लगाया था उस शख्स को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है डीएसपी ने कहा है कि महिला और उक्त व्यक्ति के बीच फोन पर बातचीत होती रहती थी जिसका खुलासा कॉल डिटेल के माध्यम से पता चला है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने भिन्न-भिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है और पुलिस आगामी जांच में जुट गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *