संजय चौहान ने 11 दिसम्बर को धर्मशाला में होने वाले महाआयोजन की तैयार की रूपरेखा

Spread the love

 

आवाज ए हिमाचल

राकेश डोगरा, पालमपुर। वीरवार को हिमाचल प्रदेश सहकारी कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक के चेयरमैन संजय सिंह चौहान की अध्यक्षता में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सुलह का जरनल हाऊस आयोजित किया गया। इस विशेष बैठक में विशाल चंबयाल उपाध्यक्ष हिमाचल प्रदेश इन्डस्ट्रीस विभाग और वीरेंद्र कटोच प्रभारी सुलह विधानसभा क्षेत्र विशिष्ठ अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के जिलाध्यक्ष, ब्लॉक अध्यक्ष व अन्य प्रतिनिधि उपस्थित हुए। गौरतलब है कि इस प्रकार का जनरल हॉउस लगभग 12 वर्षों के बाद आयोजित किया गया, जिसका सीधे रूप से श्रेय संजय सिंह चौहान को जाता है। इसके अलावा 6 सौ से अधिक कांग्रेसियों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया।

वीरेंद्र कटोच ने आए हुए लोगों से कहा कि मुख्यमंत्री ने संजय सिंह चौहान पर अपना पूर्ण विश्वास जता कर आप की सेवा में भेजा है। इसके द्वारा ही सुलह में विकास हो रहा है और आगे भी होगा।

इस विशेष अवसर पर विशाल चंबयाल ने कहा कि मुझे हर्ष है इस प्रकार की बैठक और कार्यकर्ताओं का उल्लास देख कर। मैं निश्चित रूप से सौभाग्यशाली हूं कि मुझे सुलह विधानसभा क्षेत्र की कर्मठ कांग्रेस के साथ काम करने का अवसर प्राप्त हुआ है।

 

इस अवसर पर संजय सिंह चौहान ने कहा कि जिस प्रकार सुलह कांग्रेस ने आज अपना जोश दिखाया है और बसों को भर-भर कर यहां आए हैं इससे सपष्ट है कि लोकसभा चुनावों में सुलह भारी मतों से अपने प्रत्याशी को जितवाएगी । उन्होंने आगे कहा कि सुलह विधानसभा क्षेत्र के दौरे में पाया है कि प्रगति के नाम पर कुछ भी नहीं किया गया है। मौजूदा विधायक ने न कभी प्रगति की संज्ञा समझी न ही कोई मापदंड स्थापित किया। यह जरूर है कि आनन-फानन में बहुत से सरकारी कार्यालय ऐसे हैं जिन्हें या तो अपने किसी चहेते को फायदा देने के लिए अकारण ही खोल दिया गया। जिसे कांग्रेस सरकार ने अनावश्यक खर्च समझते हुए बंद कर दिया। ताकि इन पर होने वाला व्यय कहीं और प्रगति के कार्यों में लगाया जा सके।

संजय सिंह चौहान ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मुझ पर अपना विश्वास जताया है और मुझे सुलह विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस की सेवा के लिए नियुक्त किया है। मेरी भरकम कोशिश रहेगी कि उनकी उम्मीदों पर खरा उतरुं और उनके विश्वास को बनाए रखूं। उन्होंने आगे कहा कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार के एक सफल वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में 11 दिसंबर को धर्मशाला में महाआयोजन किया जा रहा है वहां केंद्रीय नेतृत्व पहुंच रहा है, जिसमें आज सुलह की भागीदारी तय करने का प्रारूप तय कर लिया गया है। जिसके चलते दो सौ से अधिक निजी वाहनों के अलावा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने दस बसों का भी प्रावधान किया है, जिसमें अन्य व्यक्तियों के साथ महिलाओं, बच्चों और बुजुर्ग लोग जा सकेंगे।

अंत में संजय सिंह चौहान ने कहा कि आज के इस सफल कार्यक्रम का श्रेय उपस्थित सभी कांग्रेस भाई, बहनों और बुजुर्गों को जाता है, जिन्होंने मुझ पर भरोसा जता कर इस जनरल हॉउस को सफल बनाने में बढ़चढ़ कर भाग लिया।

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *