आवाज़ ए हिमाचल
हमीरपुर। संगठन में बदलाव पर करेंगे विचार, हमीरपुर में बोले बिंदल हमीरपुर उपचुनावों, नगर निगम चुनावों या फिर इस बार के विधानसभा चुनावों में बीजेपी के पिछडऩे के कारणों पर पार्टी मंथन कर रही है। हालांकि एक बात तो साफ है कि प्रदेश की जनता कांग्रेस की झूठी गारंटियों के झांसे में आई है, जिसका जवाब कांग्रेस को भविष्य में देना मुश्किल हो जाएगा। यह कहना है भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डा. राजीव बिंदल का। सोमवार को हमीरपुर में पत्रकारों से बातचीत के दौरान प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि अगर कहीं पार्टी पिछड़ी भी है तो उसे फिर से खड़ा किया जाएगा। जहां तक संगठन में बदलाव और विधानसभा चुनावों में बगावत करने वालों क प्रश्र है, तो पार्टी सामूहिक रूप से बैठकर इस पर विचार करेगी कि क्या करना है। डा. बिंदल ने कहा कि 30 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र में भाजपा सरकार अपने नौ वर्ष पूर्ण करने जा रही है। आने वाले समय में भाजपा मोदी सरकार की उपलब्धियों को कैंपेन के रूप में जनता के बीच लेकर जाएगी। एक सवाल के जवाब में बिंदल ने कहा कि लोकसभा चुनावों में पूर्व मुख्यमंत्री धूमल और शांता कुमार की खास भूमिका रहेगी।