आवाज़ ए हिमाचल
अभिषेक मिश्रा, बिलासपुर
11 जुलाई। श्री रामानुज संस्कृत महाविद्यालय पंजगाई में 12 जुलाई को भाषा एवं संस्कृति विभाग बिलासपुर हिमाचल प्रदेश के सौजन्य से गुरु पूर्णिमा महोत्सव के उपलक्ष्य मे व्याख्यान माला का आयोजन किया जा रहा है इस आशय की जानकारी देते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य श्याम लाल शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम प्रातः 11:00 बजे से प्रारंभ होगा।
इस कार्यक्रम पर विशेष आमंत्रित विद्वान गुरु नानक देव विश्वविद्यालय के पूर्व संस्कृत विभागाध्यक्ष साहित्य शिरोमणि डॉक्टर लेख राम शर्मा वर्तमान संदर्भ में गुरु पूर्णिमा की प्रासंगिकता पर अपना शोध पत्र वाचन करेंगे राजकीय महाविद्यालय से सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य डॉ लेख राम शर्मा (घुमारवीं वाले) भी गुरु पूर्णिमा महोत्सव के महत्व पर प्रकाश डालेंगे। व्याख्यानमाला के अंतर्गत महाविद्यालय के प्राचार्य श्याम लाल शर्मा अध्यात्म ज्ञान में गुरु का महत्वपूर्ण योगदान पर व्याख्यान देंगे। महाविद्यालय के संचालक एवं संरक्षक स्वामी राम मोहन दास जी महाराज भी इस शुभ अवसर पर उपस्थित रहेंगे और पुराणों में वर्णित गुरु का महत्व तथा दत्तात्रेय के 24 गुरुओं पर प्रकाश डालेंगे।
इस अवसर पर भाषा अधिकारी श्रीमती रेवती सैणी भी उपस्थित रहेंगे श्रीमती सैनी ने बताया कि यह कार्यक्रम आजादी का अमृत महोत्सव श्रृंखला के अंतर्गत आयोजित किया जा रहा है, जिसमें कुछ गिने-चुने विद्वानों को शोध पत्रों सहित आमंत्रित किया गया है रामानुज संस्कृत महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक एवं विद्यार्थी भी इस अवसर पर उपस्थित रहेंगे