श्री बज्रेश्वरी मंदिर में माथा टेकने जा रहे श्रद्धालुओं से भरी जीप खाई में गिरी,दो की मौत,17 घायल

Spread the love

आवाज ए हिमाचल

03 अप्रैल।नवरात्र पर शक्तिपीठ श्री बज्रेश्वरी मंदिर में माथा टेकने जा रहे श्रद्धालुओं से भरी जीप शनिवार देर रात खाई में जा गिरी। इस हादसे में दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई है जबकि 17 घायल हुए हैं। ये सभी श्रद्धालु पंजाब के अमृतसर से आए थे। यह हादसा कोटला बेहड़ के पास हुआ है। दुरगांई गांव में चढ़ाई पर चालक ने नियंत्रण खो दिया और पिकअप खाई में गिर गई। इस हादसे में गुरप्रताप सिंह (18) पुत्र सेठी निवासी अमृतसर तेमूवाल जंडियाला की मौके पर ही मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल हरप्रीत कौर (33) पत्नी सतनाम सिंह को डाडासीबा से मेडिकल कॉलेज टांडा रेफर किया गया लेकिन इन्होंने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।


घटनास्थल पर घायलों की चीख-पुकार सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। निजी गाड़ियों व एंबुलेंस से घायलों को नागरिक अस्पताल डाडासीबा पहुंचाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद इन्हें मेडिकल कॉलेज टांडा के लिए रेफर किया गया। डीएसपी देहरा अंकित शर्मा ने बताया कि हादसे वाली जगह का उन्होंने मुआयना किया है। पिकअप चालक अनिल कुमार पुत्र सतपाल सिंह निवासी अमृतसर के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जा रही है।

 

 

नवरात्र पर शक्तिपीठ श्री बज्रेश्वरी मंदिर में माथा टेकने जा रहे श्रद्धालुओं से भरी जीप शनिवार देर रात खाई में जा गिरी। इस हादसे में दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई है जबकि 17 घायल हुए हैं। ये सभी श्रद्धालु पंजाब के अमृतसर से आए थे। यह हादसा कोटला बेहड़ के पास हुआ है। दुरगांई गांव में चढ़ाई पर चालक ने नियंत्रण खो दिया और पिकअप खाई में गिर गई। इस हादसे में गुरप्रताप सिंह (18) पुत्र सेठी निवासी अमृतसर तेमूवाल जंडियाला की मौके पर ही मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल हरप्रीत कौर (33) पत्नी सतनाम सिंह को डाडासीबा से मेडिकल कॉलेज टांडा रेफर किया गया लेकिन इन्होंने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।
घटनास्थल पर घायलों की चीख-पुकार सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। निजी गाड़ियों व एंबुलेंस से घायलों को नागरिक अस्पताल डाडासीबा पहुंचाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद इन्हें मेडिकल कॉलेज टांडा के लिए रेफर किया गया। डीएसपी देहरा अंकित शर्मा ने बताया कि हादसे वाली जगह का उन्होंने मुआयना किया है। पिकअप चालक अनिल कुमार पुत्र सतपाल सिंह निवासी अमृतसर के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जा रही है।

ये हुए हैं घायल

बब्बी पत्नी बलविंद्र सिंह, मनप्रीत सिंह पुत्र लाभ सिंह, किशन चंद पुत्र लखविंद्र सिंह, धर्मजीत पुत्र सर्वजीत सिंह, शरणजीत कौर पत्नी सर्वजीत सिंह, बलविंद्र कौर पत्नी प्रताप सिंह, सतविंद्र कौर पत्नी मंगल सिंह, हर्षदीप सिंह पुत्र साहब सिंह, लवप्रीत सिंह पुत्र लखविंद्र सिंह, सकीना पत्नी गुरप्रीत सिंह, पवनदीप सिंह पुत्र जगरूप सिंह, सर्वजीत सिंह पुत्र गुरनाम सिंह, मनप्रीत कौर पुत्री लखविंद्र सिंह, आकाशदीप पुत्र साहब सिंह, रवि पुत्र जगरूप सिंह, आकाशप्रीत सिंह पुत्र करतार सिंह, मनजीत कौर पत्नी जगरूप सिंह।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *