श्री नैना देवी जी में श्रद्धालु दावीं घाटी युवा सेवा की बिलासपुरी धाम के हुए दिवाने

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल 

अभिषेक मिश्रा, बिलासपुर। दावीं घाटी युवा सेवा दल के द्वारा लगाए गए 33 वें विशाल लंगर में श्रद्धालुओं को बिलासपुरी धाम के साथ-साथ विभिन्न प्रकार के व्यंजनो को 24 घंटे परोसा जा रहा है। इस लंगर की व्यवस्था दावी घाटी के लोगों के जन सहयोग के द्वारा कि जाती है।

पिछले 32 वर्षों से यह संस्था मा श्री नैना देवी जी के आँचल में श्रावण अष्टामी मेलों के दौरान 9 दिनों तक विशाल लंगर का आयोजन करती आ रही है। इस संस्था को दावीं घाटी के साथ अन्य इलाकों के युवाओं का भी भरपूर सहयोग मिल रहा है। युवाओं के उत्साह व उर्जावान ताकत के साथ ही इतने बड़े आयोजन को सफल बनाया जा रहा है। इसके साथ-साथ संस्था अन्य सामाजिक कार्यों में भी सहयोग करती है। संस्था द्वारा गरीब परिवारों की 157 लड़कियों की शादी में सहयोग किया तथा 27 गंभीर बिमारी से पीड़ित लोगों की सहायता की है।
इस मौके पर दावीं घाटी युवा सेवा दल के प्रधान धर्मपाल, सचिव संजय कटवाल, कोषाध्यक्ष दया राम भडोल, करतार, शशी सोनी, पूर्व सचिव प्रकाश उपस्थित थे।

 

8वें नवरात्र के उपलक्ष्य पर 15.72 लाख नगद चढ़ावा

हिमाचल प्रदेश के विश्व प्रसिद्ध धार्मिक स्थल श्री नैना देवी में श्रवण अष्टमी मेला में श्रद्धालुओं ने माता जी के दर्शन किए तथा अपने एवं अपने परिवार के लिए सुख समृद्धि की कामना की ।
मंदिर न्यास को चड़ावे रूप में आठवें नवरात्र के उपलक्ष्य पर 15 लाख ,72 हज़ार, 504 रुपए नगद, सोना 13 ग्राम 200 मिलीग्राम, चांदी 2 किलो 750 ग्राम और विदेशी मुद्रा के रूप में 1 डॉलर यूएसए, 1 यूएई दिरहम, 10 डॉलर कनाडा, 60 यूरो प्राप्त हुआ। यह जानकारी एसडीएम एव मन्दिर न्यास अध्यक्ष धर्मपाल ने दी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *