श्री नयना देवी विधानसभा क्षेत्र के लिए 6698.92 लाख की जल परियोजनाएं स्वीकृत- रामलाल ठाकुर

Spread the love
आवाज़ ए हिमाचल
          अभिषेक मिश्रा बिलासपुर
22 दिसंबर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य, पूर्व मंत्री व विधायक श्री नयना देवी विधानसभा क्षेत्र राम लाल ठाकुर ने बताया कि एशियन विकास बैंक के माध्यम से श्री नयना देवी जी विधानसभा क्षेत्र के लिए 6698.92 लाख की जल परियोजनाएं स्वीकृत करवाई जा चुकी हैं और उनकी मंजूरी भी आ चुकी है। इन सभी जल परियोजनाओं का क्रियान्वयन जल शक्ति विभाग करेगा और इस सम्बंध में सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं। 6698.92 लाख रुपये की इन जल परियोजनाओं से बस्सी, बैहल,
दबट, धरोट, ग्वालथाई, खरकड़ी, कौंडावाली, कोट खास, कुटैहला, लेठवीं, रोड जमन, सलोआ, तंबोल, स्वाहन, तरसूह, तरवाड़ व अन्य स्थानों पर इन जल परियोजनाओं की से आमजनता हो फायदा होगा और आने वाली ग्रीष्म ऋतु में मवेशियों और लोगों की माकूल पानी की व्यवस्था हो सकेगी। राम लाल ठाकुर ने कहा कि इस मसले को उन्होंने जल शक्ति मंत्री से भी चर्चा की थी,
और इस कार्य का क्रियान्वयन जल्द से करवाने की बात भी कही थी। एशियन डिवेलपमेंट बैंक से स्वीकृत इन योजनाओं से जहां पूरे प्रदेश को फायदा मिलेगा वहीं जिला बिलासपुर के बाशिंदे भी लाभांवित होंगे, जिसमे सबसे ज्यादा स्वीकृत पैसे का प्रावधान श्री नयना देवी जी विधानसभा क्षेत्र के चंगर क्षेत्र में किया गया है, क्योंकि यह क्षेत्र पूरे जिला में सबसे ज्यादा सुखाग्रस्त रहता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *