आवाज़ ए हिमाचल
मदन मेहरा,परवाणू
20 अगस्त।परवाणू के सेक्टर एक शिव मंदिर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया। जन्माष्टमी का शुभारंभ शिव मंदिर चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रधान अशोक वर्मा के द्वारा किया गया।मां बृजेश्वरी भजन मंडली ने श्री कृष्ण के जयकारों से पूरा मंदिर गुंज उठा।परवाणू और कालका से श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। बरसात के बावजूद श्रद्धालुओं ने भारी संख्या में उपस्थिति मंदिर में दर्ज करवाई।अशोक वर्मा ने कहा कि श्री कृष्ण जन्माष्टमी का यह कार्यक्रम मंदिर में बहुत साल पहले से कोल परिवार के द्वारा शुरू किया गया था तभी से यह कार्यक्रम निरंतर चलता आ रहा है और आगे भी चलता रहेगा। इस कार्यक्रम में अंजना सूद उपप्रधान शिव मंदिर चैरिटेबल ट्रस्ट, महासचिव आयुष आहूजा, सदस्य अजय कपूर, सदस्य बालकृष्ण कोल, अनीता दासगुप्ता, गौरव यादव मौजूद रहे।
आयशर स्कूल परवाणू में कृष्ण जन्माष्टमी की रही धूम
आयशर स्कूल परवाणू में कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व बडे़ धूमधाम व हर्षोल्लास से मनाया गया। विद्यालय प्रांगण की मनोरम साज-सज्जा के साथ-साथ बच्चों के लिए नृत्य का आयोजन किया गया, जिसमें सभी छात्रों ने जोश व उत्साह से बढ़ चढ़ कर भाग लिया।प्री प्राइमरी कक्षाओं के नन्हें मुन्ने छात्र राधा, कृष्ण व जन्माष्टमी से सबंधित चरित्र के परिधानों में अत्यंत मनोहर प्रतीत हो रहे थे। अध्यापकों द्वारा श्री कृष्ण की जन्म कथा व बाल लीलाओं का भाव पूर्ण व रोमांचक चित्रण किया गया। विद्यालय परिसर में माखन दही हांडी का भी प्रबंध किया गया।
स्कूल प्रधानाचार्य श्री दीपक सिंगी ने विद्यार्थियों, अभिवावकों व स्कूल स्टाफ को इस पावन पर्व की बधाई दी व श्री कृष्ण जी द्वारा दिए गए उपदेशों को अपने जीवन में आत्मसात करने के लिए प्रेरित किया।