आवाज़ ए हिमाचल
यशपाल ठाकुर,परवाणू
20 अप्रैल।परवाणू के सेक्टर एक स्थिति श्री गुरुद्वारा साहिब में निशुल्क एक्यूप्रेशर चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है,जो 30 अप्रेल तक जारी रहेगा।यह शिविर रोजाना सुबह 10 से शाम 5 बजे तक चलेगा।श्री गुरुद्वारा साहिब श्री गुरु सिंह सभा द्वारा आयोजित निशुल्क शिविर में लोगों को एक्सीडेंटल समस्या,पैरालाईज़,जोड़ों का दर्द,डिस्क की समस्या,घुटनों का दर्द,मोटापा,साइटिका,माइग्रेन,कंधो का दर्द,थाइरोइड, शुगर,घबराहट होना जैसी समस्याओ का इलाज किया जा रहा है शनिवार को स्वास्थ्य जांच शिविर में लगभग 60 से अधिक लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई।
इस दौरान हर उम्र के लोगों ने अपने स्वास्थ्य की जांच करवाई।इस दौरान स्वास्थ्य की जांच करवाने आए लोगों को स्पेशल थैरेपी ट्रीटमेंट भी दिया गया।श्री गुरुद्वारा साहिब श्री गुरु सिंह सभा द्वारा आयोजित निशुल्क सवास्थ्य जांच शिविर में जिन जिन लोगों ने अपने स्वस्थ की जांच करवाई है तथा थैरेपी ली है,उन अभी को आगामी 30 अप्रैल तक रोज़ एक बार जांच करवानी पड़ेगी,ताकि बीमारियों का इलाज सही तरीके से हो सके।इस अवसर पर लोगों ने श्री गुरु सिंह सभा के द्वारा करवाये जा रहे शिविर की सराहना करते हुए कमेटी का धन्यवाद किया।