आवाज़ ए हिमाचल
जम्मू, 11 अप्रैल। श्री अमरनाथ यात्रा के लिए सोमवार 11 अप्रैल से यात्री पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू हो रही है। देश भर में पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी), जेके बैंक और यस बैंक की 446 शाखाओं में अग्रिम यात्री पंजीकरण करवाया जा सकेगा। जम्मू-कश्मीर में पीएनबी की छह शाखाओं और जम्मू-कश्मीर बैंक की दस शाखाओं में अग्रिम पंजीकरण की सुविधा श्रद्धालुओं के लिए उपलब्ध होगी।
कोरोना की वजह से बीते दो साल बंद रही श्री अमरनाथ यात्रा इस बार 43 दिन की यात्रा 30 जून से शुरू होगी और 11 अगस्त तक चलेगी। ऐसे में यात्रा के लिए लोगों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। मुख्य सचिव अरुण कुमार मेहता भी कह चुके हैं कि इस साल यात्रा में छह लाख से ज्यादा श्रद्धालु पहुंच सकते हैं।
श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड के अधिकारियों के अनुसार यात्रा के इच्छुक शिवभक्त श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर भी पंजीकरण करवा सकते हैं। पांच से ज्यादा, लेकिन पचास से कम आयु के व्यक्ति समूह पंजीकरण के लिए भी आवेदन कर सकते हैं।
श्री अमरनाथ यात्रा पहलगाम और बालटाल दोनों मार्गों से शुरू होगी। दस हजार श्रद्धालुओं को रोजाना यात्रा के लिए रवाना किया जाएगा। इसमें हेलिकॉप्टर से पहुंचने वाले श्रद्धालु अलग होंगे। श्राइन बोर्ड इस बार बालटाल से दोमेल तक 2.75 किलोमीटर यात्रा में निशुल्क बैटरी कार सेवा मुहैया करवाएगा।