श्रीलक्ष्मी नारायण मंदिर बिलासपुर में शिवरात्री महापर्व पर होगा विशेष आयोजन

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

अभिषेक मिश्रा,बिलासपुर
25फरवरी।बिलासपुर नगर के डियारा सेक्टर में स्थित श्रीलक्ष्मी नारायण मंदिर परिसर में वीरवार को मंदिर न्याय की बैठक एसडीएम रामेष्वर दास की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में मंदिर न्यासी और गणमान्य लोगों ने भाग लिया। बैठक में जहां मंदिर के विकास कार्यों पर चर्चा हुई वहीं आगामी महाशिव रात्री पर्व को लेकर भी खाका तैयार किया गया। पुजारी बाबू राम ने बताया कि आगामी दो मार्च से महाशिव पुराण कथा का आयोजन होगा जबकि 12 मार्च को पूर्णाहुति के बाद भंडारे का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 11 मार्च को व्रत होंगे जबकि इसी दिन भगवान भोले शंकर की भव्य झांकियां निकाली जाएंगी। वहीं मंदिर न्यास अधिकारी तथा एसडीएम सदर रामेष्वर दास ने बताया कि कोविड-19 नियमों का पालन करते हुए इस बार महाशिव रात्री पर्व पर महाशिव पुराण कथा का आयोजन होगा। जिसमें स्थानीय कथावाचक एवं पंडित भोले शंकर की महिमा का गुणगान करेंगे। वहीं भंडारे के दिन व्यवस्था दुरूस्त रहे इसके लिए पुलिस विभाग का सहयोग लिया जाएगा। उन्होंने नगर के जनता से इस आयोजन को सफल बनाने के लिए सहयोग की अपील की है। इस बैठक में पंडित परमानंद शर्मा , राजीव शर्मा , महिपाल सांख्यान, ललित डोगरा, अविनाष कपूर, नगीन चंद, संतोश मिश्रा, संतोश जोशी , मनजीत कौर, ओपी गर्ग, पुनीत शर्मा , ललित कुमार आदि मौजूद थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *