आवाज़ ए हिमाचल
हरारे। श्रीलंका ने रविवार को एकदिवसीय विश्व कप के क्वॉलिफाइंग मुकाबले के सुपर सिक्स चरण में जिम्बाब्वे को नौ विकेट से हरा दिया है। इस जीत के साथ श्रीलंका ने भारत में पांच अक्तूबर से 19 नवंबर तक होने वाले वनडे विश्व कप के लिए क्वॉलिफाई कर लिया है। जिम्बाब्वे में खेले जा रहे एकदिवसीय विश्व कप के क्वॉलिफाइंग इवेंट में श्रीलंका की टीम अभी तक एक भी मैच नहीं हारी है। जिम्बाब्वे की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 32.2 ओवर में 165 रन ही बना सकी। इसके जवाब में श्रीलंका ने 34 ओवर में सिर्फ एक विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल किया। दो बार के विश्व चैंपियन वेस्टइंडीज के बाहर होने के बाद जिंबाब्वे में चल रहे क्वॉलिफायर टूर्नामेंट के जरिए अब भी जिम्बाब्वे के पास भारत में इस साल होने वाले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय विश्व कप के लिए क्वॉलिफाई करने का मौका है।