आवाज ए हिमाचल
शांति गौत्तम, बीबीएन
20 जनवरी। श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण निधि समर्पण अभियान के तहत आज अभियान समिति सदस्य प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से उनके आवास में मिले, तथा उनहे श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर रूपरेखा की जानकारी दी। माननीय मुख्यमंत्री ने अयोध्या में बन रहे भव्य मंदिर हेतु अपनी शुभकामानाएं दी तथा 2 लाख 11 हजार एक सौ ग्यारह रुपये का सम्र्पण मंदिर निर्माण हेतु किया, माननीय मुख्यमंत्री जयराम की धर्मपत्नी डाॅ. साधना ने अपनी ओर से 51 हजार रुपये तथा उनकी बेटी डाॅ. प्रिया ने अपनी इंटर्नशिप राशि से बचाकर 11 हजार रुपये की राशि जन्मभूमि मंदिर निर्माण हेतू समर्पित की। अभियान समिति के सदस्यों ने माननीय मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को जन्मभूमि पर बनने वाले भगवान राम के प्रस्तावित मंदिर का चित्र भेंट किया।
इससे पूर्व आज ही मंदिर निर्माण निधि समर्पण अभियान के सदस्य मुख्यमंत्री के ओएसडी शिशु भाई धर्मा से उनके निवास स्थान पर मिले। श्री शिशु भाई धर्मा ने अपने पिता के नाम से 1लाख एक सौ ग्यारह रुपये की राशि मंदिर निर्माण के लिए समर्पित की तथा उनकी धर्मपत्नी श्रीमती लता धर्मा ने 21 हजार रुपये की राशि अपनी ओर से मंदिर निर्माण के लिए भेंट की। समिति के सदस्यों ने भगवान श्रीराम के जन्मभूमि पर प्रस्तावित मंदिर का चित्र श्री शिशु भाई धर्मा को भेंट किया। यह जानकारी आज शिमला में प्रैस को जारी एक वक्तव्य में इस अभियान के प्रांत प्रमुख सुनील जस्वाल ने दी । इस निधि समर्पण अभियान में समिति के उपाध्यक्ष राजकुमार वर्मा, विश्व हिन्दू परिषद् प्रांत संगठन मंत्री नीरज दौनेरिया, अभियान के प्रांत प्रचार प्रमुख महिधर प्रसाद, प्रांत सम्पर्क प्रमुख बलराम शर्मा व विश्व हिन्दू परिषद् के पूर्व प्रांतीय ट्रस्टी शैलेन्द्र वर्मा भी उपस्थित रहे।