आवाज़ ए हिमाचल
धर्मशाला। देवभूमि के शक्तिपीठों की धरती जिला कांगड़ा के धर्मशाला से कुछ दूरी पर स्थित प्रसिद्ध श्री चामुंडा मंदिर के नए गर्भगृह का कार्य जल्द ही शुरू होने वाला है, जिसके लिए विभाग ने टेंडर कर दिए है। मंदिर का नया भव्य गर्भगृह-गुबंद पांच करोड़ में बनकर तैयार होगा। इसके लिए मंदिर के गर्भगृह के स्ट्रकचर का डिजाइन एनआईटी हमीरपुर में तैयार किया जा रहा है। डिजाइन के तैयार होते ही पीडब्ल्यूडी की ओर से मंदिर का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। मंदिर के कार्य को शुरू करने के लिए विभाग की ओर से दो करोड़ की राशि स्वीकृत कर दी गई है। जबकि शक्तिपीठ श्री चांमुडा मंदिर के गर्भगृह का कार्य पूरा करने के लिए पांच करोड़ की राशि अनुमानित है, जिसके लिए आगामी समय में बजट प्रदान किया जाएगा। देवभूमि के प्रसिद्ध शक्तिपीठों में शुमार श्रीचामुंडा मंदिर में अब नया गर्भगृह व 61 फुट का भव्य गुबंद तैयार किया जाएगा। गर्भगृह में स्थापित वर्षों पुराने मंदिर को उसी आधार पर रहने दिया जाएगा, जबकि गर्भगृह की बाहरी दिवारों का सौंदर्यीकरण कर मंदिर को तैयार किया जाएगा।
उधर, लोक निर्माण विभाग धर्मशाला उपमंडल के सहायक अभियंता धशमेंद्र सिंह पाल ने बताया कि श्री चामुंडा मंदिर के गर्भगृह व गुबंद निर्माण और सौंदर्यीकरण के लिए कार्य को अवार्ड कर दिया गया है। मंदिर के बजट से गर्भगृह का सौंदर्यीकरण किया जाएगा, जिसमें पुराने मंदिर के मूल स्वरूप को उसी तर्ज में रखकर गर्भगृह व गुबंद का भव्य निर्माण व सौंदर्यीकरण किया जाएगा।