श्रीखंड यात्रा के लिए पंजीकरण जरूरी; बिना रजिस्ट्रेशन के नहीं होगी एंट्री, डीसी कुल्लू ने बैठक में दिए निर्देश

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

कुल्लू। सात जुलाई से 20 जुलाई 2023 तक श्रीखंड महादेव यात्रा शुरू होगी। उपायुक्त आशुतोष गर्ग ने श्रीखंड महादेव यात्रा ट्रस्ट की बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। उन्होंने कहा कि श्रीखंड महादेव यात्रा के लिए पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीकरण सुविधा उपलब्ध होगी तथा यात्रा के इच्छुक को 250 शुल्क अदा करना होगा। कोई भी यात्री बिना पंजीकरण यात्रा पर नहीं जा सकेगा। उपायुक्त ने कहा कि यात्रा पर जाने से पूर्व सभी यात्रियों का बेस कैंप सिंहगाड में चिकित्सा जांच की जाएगी। मेडिकल बोर्ड द्वारा जारी फिटनेस सर्टिफिकेट के उपरांत ही यात्रा की अनुमति होगी। बिना पंजीकरण के जाने वाले यात्रियों पर नजर रखने के लिए कुंशा में पुलिस जांच बिंदु स्थापित किया जाएगा। यदि कोई बिना पंजीकरण या बिना मेडिकल फिटनेस सर्टिफिकेट के पकड़े जाता है तो उसे वापस बेस कैंप सिंहगाड भेजा जाएगा, जहां उसे मेडिकल जांच करवानी होगी। यात्रा के दौरान अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण व संबद्ध खेल संस्थान का बचाव दल तैनात रहेगा।

इसके अलावा स्थानीय प्रशिक्षित युवाओं को भी बचाव दल में शामिल किया जाएगा ताकि किसी भी आपात स्थिति में तुरंत सहायता उपलब्ध करवाई जा सके। उपायुक्त ने लोक निर्माण विभाग व वन विभाग को यात्रा आरंभ होने से सडक़ व रास्तों की मरम्मत करने के निर्देश दिए। साथ ही पार्किंग स्थल विकसित करने को कहा। उपायुक्त आशुतोष गर्ग ने डंडा धारा से थाचडू तथा बराटी नाला तक सुचारू पेयजल व्यवस्था सुनिश्चित बनाने के निर्देश दिए तथा जलशक्ति विभाग को प्राक्कलन तैयार कर भेजने को कहा। उन्होंने कहा कि जून माह में एक विशेष दल श्रीखंड भेजा जाएगा जो ग्लेशियर की स्थिति व अन्य स्थिति की जांच कर यात्रा समिति को रिपोर्ट देगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *