श्रावण मास के पहले सोमवार को आनी के महादेव मंदिर शमशर में होगा रुद्रा अभिषेक का आयोजन

Spread the love

आवाज ए हिमाचल

विनय गोस्वामी,आनी

29 जून।हिंदू धर्म का सबसे बड़ा धार्मिक महीना सावन मास का माना जाता है। इस पवित्र श्रावण मास में महादेव शिव की पूजा आराधना की जाती है। श्रीखंड महादेव कैलाश यात्रा के साथ साथ शिव मंदिरों में भक्तों की धूम रहती है।इसी कड़ी में दुर्गा माता मंदिर कमेटी आनी, व्यापार मंडल,हिम संस्कृति संस्था,सचेत सहित कई संगठनों ने श्रावण मास के पहले शुभ सोमवार 22 जुलाई को देवता शमशरी महादेव मंदिर शमशर में रुद्रा अभिषेक व शिव पिंडियो पर नए नाग स्थापित करने का निर्णय लिया है।कमेटी के सदस्यों ने बैठक कर शमशर मंदिर में हवन पाठ यज्ञ,धार्मिक आयोजन करने संग महादेव मंदिर शमशर, न्यू बस स्टैंड व ओल्ड बस स्टैंड में शिव भोले के भजन कीर्तन तथा खीर का भंडारा लगाने का भी निर्णय लिया।बैठक के दौरान उपरोक्त आयोजन के लिए रूपरेखा तैयार की गई।इस दौरान दुर्गा माता मंदिर कमेटी के प्रधान वीरेंद्र मल्होत्रा,व्यापार मंडल के अध्यक्ष विनोद चंदेल,संजय शर्मा,रिंकू सूद,भोला दत्त शर्मा,सचिन,मूल चंद विष्ट,कार्यक्रम आयोजक प्रभारी किरत राम शर्मा,हिम संस्कृति संस्था के अध्यक्ष शिवराज शर्मा,उपाध्यक्ष विनय गोस्वामी, चमन शर्मा,विकास भारद्वाज, सचेत संस्था के महा प्रबंधक जितेंद्र गुप्ता,गौरव मल्होत्रा,देवता शमशरी महादेव के पुरोहित बिट्टू शर्मा, छविन्द्र् शर्मा आदि सदस्यों ने एक बैठक की जिसमें निर्णय लिया गया की श्रावण मास के पहले शुभ सोमवार 22 जुलाई को देवता शमशरी महादेव मंदिर शमशर में रुद्रा अभिषेक व शिव पिंडियो पर नये नाग स्थापित किए जाएंगे। जिसके लिए रुपरेखा तैयार कर ली गई है।कार्यक्रम के प्रभारी किरत राम शर्मा ने कहा कि इस रुद्रा अभिषेक महाआयोजन में शिव पिंडियों को दूध से अभिषेक करके पूरे विधि विधान से पूरा किया जाएगा। इस महा आयोजन में दुर्गा माता मंदिर कमेटी आनी और व्यापार मंडल,हिम संस्कृति संस्था,सचेत आदि संगठन सयुंक्त रूप से शामिल होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *