आवाज़ ए हिमाचल
09 अगस्त । राज्यभर में विभिन्न धार्मिक स्थलों पर शुरू हुए श्रावण नवरात्रों में भाग लेने वाले लोगों की चेकिंग के लिए सीमाओं पर पुलिस का पहरा बिठा दिया गया है। इसके साथ-साथ विभिन्न विभागों के कर्मचारी हिमाचल की सीमाओं पर मोर्चा संभाले हुए हैं। सरकार के निर्देशानुसार मेलों में भाग लेने वाले श्रद्धालुओं को 72 घंटे पूर्व की कोविड-19 आरटी-पीसीआर की नेगेटिव रिपोर्ट लेकर आना अनिवार्य होगा।
कोविड-19 वैक्सीनेशन की दोनों डोज़ लगाए जाने के सर्टिफिकेट से ही उन्हें प्रवेश मिल सकता है। हिमाचल की सीमा से सैंकड़ों श्रद्धालुओं को बैरंग वापस लौटना पड़ा। डीसी राघव शर्मा ने कहा है कि हिमाचल प्रदेश में प्रवेश के लिए धार्मिक स्थलों की ओर आ रहे श्रद्धालु नियमों का पालन करना सुनिश्चित करें।