श्रद्धा हत्याकांड: दरिंदे आफताब को सीन रीक्रिएट करने कुल्लू ले जाएगी पुलिस

Spread the love

 

आवाज़ ए हिमाचल 

नई दिल्ली। दिल्ली में श्रद्धा वालकर हत्याकांड के आरोपी आफताब अमीन पूनावाला की रिमांड अवधि पांच दिन के लिए बढ़ा दी गई है। अदालत ने दरिंदे के नार्को टेस्ट की भी मंजूरी दे दी है। पुलिस ने अदालत को बताया कि आरोपी को हिमाचल की पार्वती घाटी और दिल्ली के वन क्षेत्रों में ले जाकर सीन रीक्रिएट करने हैं। ऐसे में रिमांड अवधि बढ़ाई जाए। साथ ही, सही स्थिति जानने के लिए नार्को टेस्ट भी जरूरी बताया। अदालत ने दोनों मांगें मान लीं।

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये पेशी: इससे पहले, वकीलों ने आफताब की फांसी की मांग करते हुए प्रदर्शन और नारेबाजी की। इसे देखते हुए पुलिस ने सुरक्षा कारणों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से आफताब की पेशी की मांग की थी। साकेत अदालत में मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट अविरल शुक्ला ने इसकी अनुमति दे दी।

आफताब की मौजमस्ती में बाधा बन रही थी श्रद्धा: पुलिस की पूछताछ में खुलासा हुआ है कि आफताब श्रद्धा से पीछा छुड़ाना चाहता था। वह अपने तरीके से मौजमस्ती वाली जिंदगी जीना चाहता था। श्रद्धा उसकी मौजमस्ती की जिंदगी में बाधा बन रही थी। श्रद्धा उससे आए दिन झगड़ा करती थी, जिससे वह उससे तंग आ गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *