श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मंदिर प्रागंण व टोबा में बनेंगे होल्डिंग प्वाइंट-पंकज राय

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल 

             अभिषेक मिश्रा बिलासपुर

04 सितम्बर । विश्वविख्यात शक्ति पीठ श्री नैना देवीजी में शुरू होने वाले श्रावण अष्टमी नवरात्र के मेलों के लिए जिला प्रशासन ने तैयारिया शुरू कर दी है ! उपायुक्त बिलासपुर ने मंदिर न्याय समिति के साथ बैठक कर कई अहम फैसले लिए ताकि दर्शन करने आने वाले श्रधालुओ को दिक्कतों का सामना न करना पड़े । उपायुक्त पंकज राय ने बताया कि श्रावण अष्टमी नवरात्र के मेलों में आए श्रद्धालुओं को माता के दर्शन करने में आ रही कठिनाइयों के बारे में विस्तृत रुप से चर्चा की है। उन्होंने कहा कि मंदिर न्यास से चर्चा करते हुए यह निर्णय लिया गया मंदिर जाने के रास्ते पर होल्डिंग प्वाइंट बनाए जाएंगे ताकि श्रद्धालुओं को लाईन में खड़ा न होना पड़े। उन्होंने बताया कि नवरात्र के दौरान जब श्रद्धालुओं की ज्यादा भीड़ हो जाती है तो उन्हें लाईनों में बहुत समय के लिए खड़ा होना पड़ता है और इस समस्या के समाधान के लिए हर प्रयास किए जा रहे है। उन्होंने बताया कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए टोबा में कैंप आॅफिस और सूचना केन्द्र तथा टोबा व मंदिर प्रागंण में होल्डिंग प्वाइंट (जहां 8 से 10 हजार लोग विश्राम कर पाएंगे) भी बनाए जा रहा है। इस अधिग्रहित क्षेत्र में पर्ची सिस्टम भी बनाया जाएगा जिसके तहत उतने ही लोग वहां से मंदिर के लिए जाएंगे जितने मंदिर प्रागंण से नीचे आएंगे।

उन्होंने बताया कि अधिग्रहित क्षेत्र में बैठने की व्यवस्था होगी, पेयजल की सुविधा, शौचालय, लंगर की सुविधा और टीवी भी लगाए जाएंगे ताकि श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रण में रखा जा सके और किसी भी तरह की दुर्घटना न घटे। उन्होंने बताया कि श्री नैना देवी में पार्किंग में लगभग 200 गाड़ियों को लगाने की जगह है, जहां नवरात्र के दौरान गाड़ियों का तादात बढ़ जाती है। उन्होंने बताया कि गाड़ियों के ट्रैफिफ नियंत्रण के लिए श्रद्धालुओं की गाड़ियां टोबा में ही रोक दी जाएगी और वहां से टोकन सिस्टम के तहत टैंपों ट्रेबलर में ही श्रद्धालु मंदिर प्रागंण तक आएंगे और उन्हीं वाहनों में वापिस जाएंगे ताकि गाड़ियों की भीड़ को नियंत्रित किया जा सकेगा। उन्होंने बताया कि श्री नैना देवी जी में लिफ्ट के कार्य को शुरू किया जाएगा ताकि बच्चें, बुजुर्ग, दिव्यांगजनों और बीमार व्यक्तियों को मंदिर प्रागंण तक आने में सुविधा मिल सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *